18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BMW को टक्कर देने के लिए Triumph लॉन्च कर रही है दुनिया की सबसे पावरफुल बाइक

दुनिया की जानी-मानी बाइक निर्माता कंपनी Triumph Motorcycles जल्द ही अपने लेटेस्ट बाइक 2018 Triumph Tiger 1200 लॉन्च करने वाली है।

2 min read
Google source verification
Triumph Tiger 1200

मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी Triumph ट्रायंफ जल्द ही अपनी दमदार और लेटेस्ट बाइक टाइगर 1200 (Triumph Tiger 1200)
लॉन्च करने वाली है। आइए जानते हैं कैसी है ये बाइक और कैसे हैं इसके फीचर्स। जानकारी के अनुसार, नई टाइगर 1200 मई, 2018 में लॉन्च की जा सकती है।

इस बाइक की बुकिंग भारत के डीलरशिप्स पर 2 लाख रुपये से होने लगी है। भारत में इस बाइक के बेस एक्स आर की एक्स शोरूम कीमत लगभग 18 लाख रुपये होगी और एक्ससीए टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत लगभग 21 लाख रुपये होगी। अगर आपको भी ये बाइक पसंद है तो आप अपने नजदीकी डीलर से जाकर इस बाइक की बुकिंग करवा सकते हैं।

इंजन और पावर
ट्रायंफ इंजन के मामले में काफी ज्यादा दमदार बाइक्स बनाती है। इस बाइक में 1215 सीसी का इन लाइन 3 सिलेंडर वाला मोटर इंजन होगा जो कि 9,350 आरपीएम पर 141 बीएचपी की पावर और 7,600 आरपीएम पर 122 एनएम का टार्क जनरेट करेगा। इस बाइक का इंजन जो बेहद हल्का होगा और इंजन के साथ ऐरो एग्जॉस्ट भी मिलेंगे।

किस बाइक से होगा मुकाबला
भारत में लॉन्च होने के बाद इस बाइक को कितना ज्यादा पसंद किया जाता है ये तो समय ही बताएगा। भारतीय बाजार में नई ट्रांयफ टाइगर 1200 का मुकाबला बीएमडब्ल्यू आर 1200 जीएस (BMW R 1200 GS) से हो सकता है।

बीएमडब्ल्यू आर 1200 जीएस (BMW R 1200 GS)
बीएमडब्ल्यू आर 1200 जीएस में 1170 सीसी का 2 सिलेंडर एयर/लिक्विड कूल्ड इंजन है जो कि 123 बीएचपी की पावर और 125 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इस बाइक का इंजन 6 स्पीड गियर से लैस है। इस बाइक में 30 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में एबीएस, ऑटोमैटिक स्टेब्लिटी कंट्रोल, मल्टीपल राइडिंग मोड्स जैसे फीचर्स हैं। इस बाइक को आप 3 अलग-अलग वेरिएंट्स में खरीद सकते हैं जैसे प्रो, डायनामिक प्लस और स्टैंडर्ड। भारत में इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 17.80 लाख रुपये से शुरू होती है।


बड़ी खबरें

View All

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग