
TVS Zeppelin R
भारत में क्रूजर बाइक्स का क्रेज हमेशा से ही लोगों में खूब देखने को मिल रहा है। साल 2018 ऑटो एक्सपो में TVS मोटर ने अपनी Zeppelin R के कॉन्सेप्ट मॉडल को शोकेस किया गया था, उस समय से लेकर अब तक इस बाइक के प्रति लोगों की उत्सुकता तेजी से बढ़ने लगी। और तभी से लोगों में इसके आने का इन्तजार होने लगा। इतना ही तभी से इस बाइक के बार में भी नए-नए अपडेट आ रहे हैं। और अब एक बार फिर से TVS Zeppelin R को लेकर खबरें आ रही हैं कि कंपनी जल्द ही इसे लॉन्च कर सकती है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस बाइक को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन सोर्स की मानें तो इसे आने वाले कुछ महीनों बाजार में आ सकती हैं।
माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी के साथ आएगी!
सोर्स की मानें तो TVS की नई Zeppelin R में 220cc का सिंगल सिलिंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है जो कि माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस होगा। इसमें 48 वॉल्ट की लीथियम आयन बैटरी देखने को मिलेगी। जैपलीन आर का इंजन 20bhp की पावर और 18.5Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। इस क्रूजर बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स देखने का मिलेगा।
फीचर्स और संभावित कीमत
कीमत की बात करें तो नई Zeppelin R की संभावित कीमत 1.50 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है। स्टाइल की बात करें तो इस बाइक का स्टाइल क्रूजर टाइप होगा। इसमें कई अच्छे और एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिलेंगे। बाइक में LED हेडलैंप, स्प्लिट सीट, फ्लैट ट्रैक स्टाइल का हैंडलबार मिलेगा। इसके अलावा बाइक के फ्रंट में 17 इंच और रियर में 15 इंच के व्हील्स मिलेंगे। अन्य फीचर्स की बात करें तो बाइक में इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्ट बायो की, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, यूएसजी फ्रंट फॉर्क्स और मोनोशॉक यूनिट देखने को मिलेगी। इसके अलावा इसके फ्रंट और रियर में Disc break देखने को मिलेंगे।
Updated on:
04 Jun 2022 04:58 pm
Published on:
03 Jun 2022 11:50 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
