22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2024 Kia Sorento ने किया डेब्यू, पैनोरमिक सनरूफ समेत कई सारे बेहतरीन फीचर्स, जानें पूरी डिटेल

Kia Sorento: दक्षिण कोरियाई दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी किया ने तीन साल बाद 2024 Kia Sorento का डेब्यू कराया है। इसे नई टेक्नोलॉजी और डिजाइन के साथ पेश किया गया है। संभावना है कि किया इसे इस साल के अंत में लॉन्च करेगी।

2 min read
Google source verification
2024 Kia Sorento

2024 Kia Sorento

Kia Sorento: किया ने तीन साल बाद फोर्थ जनरेशन की Kia Sorento का डेब्यू किया है। दक्षिण कोरियाई दिग्गज वाहन निर्माता ने इस मिड साइज एसयूवी को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, स्लीकर इंटीरियर और नई डिजाइन के साथ पेश किया है। ग्लोबल मार्केट में इसे एक साल पहले ही पेश किया गया था। बता दें कि कंपनी ने इसे हाल ही में पेश की गई रीडिजाइंड Hyundai Santa Fe के बाद डेब्यू किया है।

पहले ऐसा था डिजाइन

पुराने मॉडल की बात करें तो, किया का लोगो ग्रिल पर था, अब इसे ग्रिल के टॉप पर रखा गया है। एलईडी डीआरएल सिग्नेचर पहले बूमरैंग की सेब में थे, अब इसे वर्टिकल कर दिया गया है। फ्यूचर में किया अपने प्रोडक्ट में इसे शामिल करेगी।
यह भी पढ़ें: 2024 Skoda Superb की जानकारी हुई लीक, जानें पावरट्रेन और फीचर्स


फिंगरप्रिंट सेंसर

Kia Sorento के फीचर्स में से एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है, जो सेंट्रल कंसोल में लगा हुआ है। इसका इस्तेमाल मालिक अपनी कार को स्टार्ट करने, वैलेट मोड में एक्टिवेट करने वक्त कर सकते हैं। इसके अलावा लेदर सीट शामिल हैं, जिसे तस्वीर में भी देखा जा सकता है।


2023 के आखिरी में लॉन्च होने की संभावना

सभी ADAS फीचर्स मौजूद मॉडल के तरह ही हैं। इसमें समान 2.5L पेट्रोल, 2.2L डीजल, माइल्ड-हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन इंजन आता है। नई 2024 2024 Kia Sorento के इस साल के अंत तक दक्षिण कोरिया में लॉन्च होने की संभावना है। जबकि उत्तरी अमेरिका, यूरोप और अन्य वैश्विक बाजारों में यह 2024 से मिलेगी।
यह भी पढ़ें: Honda Elevate की लॉन्चिंग से पहले सामने आई माइलेज, जानें पूरी डिटेल