
2024 Maruti Dzire Launched: मारुति सुजुकी इंडिया ने आखिरकार अपनी फोर्थ नजरेशन डिजायर को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह नया मॉडल लाइनअप चार ट्रिम्स - LXi, VXi, ZXi और ZXi Plus में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 6.79 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप-एंड वेरिएंट के लिए 10.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। न्यू डिजायर सब्सक्रिप्शन रेंटल पर भी उपलब्ध होगी, जिसकी स्टार्टिंग प्राइस 18,248 रुपये प्रति माह है। बता दें कि दी गयी कीमतें मॉडल का इंट्रोडक्ट्री प्राइस है, जिसे मारुति बाद में बदल सकती है।
मारुति ने इसमें नया Z-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया है, साथ ही इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े बदलाव किए गए हैं। 2024 मारुति डिजायर ने हाल ही में ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है, जिसके बाद से लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।
नई डिजायर 7 कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है, जिसमें - आर्कटिक व्हाइट, गैलेंट रेड, एल्युरिंग ब्लू, स्प्लेंडिड सिल्वर, मैग्मा ग्रे, नटमेग ब्राउन और ब्लूइश ब्लैक शामिल हैं। इसकी लंबाई 3,995 मिमी, चौड़ाई 1,735 मिमी, ऊंचाई 1,525 मिमी और व्हीलबेस 2,450 मिमी है। 163 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस और 382 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
डिजायर लुक के मामले में स्विफ्ट से अलग दिखती है, पिछली जनरेशन की तुलना में बिल्कुल नई है। फ्रंट में एक चौड़ी नई ग्रिल, हॉरिजॉन्टल डीआरएल, नए डिजाइन किए गए एंगुलर हेडलैंप दिए गए हैं। साइड प्रोफाइल पर शोल्डर लाइन और पीछे क्रोम स्ट्रिप पहले की तुलना में ज्यादा क्लियर है। इसके आलावा नए डिजाइन वाले 15-इंच, डुअल-टोन अलॉय व्हील मिलते हैं, साथ ही पीछे की ओर क्रोम पट्टी से जुड़े हुए पतले Y-शेप टेललैंप्स हैं।
2024 मारुति डिजायर में डैशबोर्ड पर लकड़ी के इन्सर्ट के साथ डुअल-टोन ब्लैक और बेज इंटीरियर थीम दी देखने को मिलती है। डिजायर भारत की पहली कॉम्पैक्ट सेडान है जो इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ आती है। वायरलेस के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, एनालॉग ड्राइव डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, क्रूज कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटोमेटिक एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो नई डिजायर के सभी वेरिएंट में एबीएस के साथ ईबीडी, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और रियर पार्किंग सेंसर के साथ 6 एयरबैग मिलते हैं। रियर पार्किंग कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स टॉप-एंड वेरिएंट के लिए रिजर्व्ड हैं।
पॉवरट्रेन की बात करें तो नई मारुति डिजायर केवल Z-सीरीज, 1.2L, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 80.5bhp की पावर और 112Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसे 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स से लैस किया गया है।
इस सेडान में CNG फ्यूल का भी ऑप्शन मिलता है। पिछले मॉडल की तुलना में, नेक्स्ट-जेन डिजायर लगभग 3kmpl का ज्यादा माइलेज देती है। कंपनी का दावा है की इसका मैनुअल वर्जन 24.8 किमी/लीटर और एएमटी वर्जन मॉडल 25.75 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम होगा। वहीं CNG मॉडल माइलेज 33.73 किमी/किलोग्राम है।
LXi MT वेरिएंट - 6,79,000 रुपये
VXi MT वेरिएंट - 7,79,000 रुपये
ZXi MT वेरिएंट - 8,89,000 रुपये
ZXi+ MT वेरिएंट - 9,69,000 रुपये
VXi AMT वेरिएंट - 8,24,000 रुपये
ZXi AMT वेरिएंट - 9,34,000 रुपये
ZXi+ AMT वेरिएंट - 10,14,000 रुपये
VXi CNG वेरिएंट - 8,74,000 रुपये
ZXi CNG वेरिएंट - 9,84,000 रुपये
Published on:
11 Nov 2024 03:22 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
