31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हवा में उड़ने लगा माल लदा Mahindra का ये छोटू ट्रक! Video देख आनंद महिंद्रा भी हुए हैरान और कही ये बड़ी बात

Anand Mahindra आए दिन Twitter पर इस तरह के रोचक पोस्ट करते रहते हैं। हाल ही में उन्होनें एक जुगाड़ जीप का वीडियो शेयर किया था, और उक्त जीप बनाने वाले को नई Mahindra Bolero भी तोहफे में दिया है।

2 min read
Google source verification
anand_mahindra_flying_truck_video_twitter-amp.jpg

Anand Mahindra Shared Flying Truck Video

देश के प्रमुख उद्योगपति और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल नेटवर्किंग साइट Twitter पर ख़ासे एक्टिव रहते हैं। आए दिन वो अपने रोचक Tweet के चलते सुर्खियों में रहते हैं, इस बार आनंद महिंद्रा ने ट्वीटर पर एक बेहद ही मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें Mahindra Supro ट्रक चढ़ाई पर बड़े ही हैरतंगेज तरीके से उछाल भरता नज़र आ रहा है। इस वीडियो को लोगों द्वारा खूर पसंद भी किया जा रहा है और महिंद्रा के इस छोटू ट्रक के पावर की जमकर तारीफ भी हो रही है।


इस वीडयो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने अपने पोस्ट में थोड़ी हैरानी दिखाते हुए लिखा है कि, ऑटो उद्योग "क्वालिटी फंक्शन डिप्लॉयमेंट" (QFD) का उपयोग ग्राहकों की जरूरतों को परिभाषित करने और उन जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने प्रोडक्ट्स में करता है। मुझे विश्वास नहीं है कि हमारे इंजीनियरों ने इस महिंद्रा सुप्रो ट्रक को डिजाइन करते समय इन 'जरूरतों' को ध्यान में रखा था!

यह भी पढें: इस तारीख को लॉन्च होगी ये सस्ती 7-सीटर कार, Innova भी है इसके आगे फेल

बेशक ये महज 31 सेकेंड का ये स्लो मोशन वाला वीडियो काफी रोमांचक है। जिसमें महिंद्रा का Supro ट्रक पूरी तरह से माल से लदा है और खेत में चढ़ाई के वक्त ये ट्रक आगे से पूरी तरह से हवा में उपर उठ जाता है। इसे देखकर आपको लगेगा कि, ट्रक पलट न जाए लेकिन ऐसा नहीं होता है। वजन का बैलेंस बनाए रखने के लिए ट्रक के सामने ग्रिल पर लोग खड़े भी नज़र आ रहे हैं। ये छोटा ट्रक हवा में उड़ने के बाद आसानी से जमीन पर लैंउ करता है, ये पूरा नजारा आपको किसी फ्लाइट के टेक-ऑफ करने की यादा दिला सकता है।


इस वीडियो में खेत में बाकी खड़े लोगों को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि, संभवत: ये दक्षिण भारत के किसी राज्य का वीडियो है। इसके बैकग्राउंड एक साउथ इंडियन सांग भी सुना जा सकता है, जो कि इस वीडयो को और भी रोचक बनाता है। Mahindra Supro अपने ख़ास उपयोगिता के लिए जाना जाता है और देश भर में इसका इस्तेमाल कमर्शियल प्रयोग के लिए किया जाता है।

कैसा है Mahindra Supro ट्रक:

आपको इस मॉडल में डायरेक्ट इंजेक्शन डीजल इंजन इंजन मिलता है जो कि 47 hp की पावर जेनरेट करता है। महिंद्रा सुप्रो मैक्सिट्रक 100 एनएम का टार्क उत्पन्न करता है जो कई तरह के प्रयोगों के लिए पर्याप्त है। सुप्रो मैक्सी ट्रक इंजन की शक्ति बिना किसी रुकावट के ज्यादा से ज्यादा भार वहन करने में सक्षम है और इस मैक्सी ट्रक का माइलेज भी काफी बेहतर है।


इस ट्रक में कंपनी ने 2050mm का व्हीलबेस दिया है जो कि इसे और भी उपयोगी बनाता है। इसके अलावा 33 लीटर की क्षमता के फ्यूल टैंक के साथ इसकी भार वहन क्षमता 2135 किलोग्राम की है। कंपनी का दावा है कि ये मैक्सी ट्रक अधिकतम 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से फर्राटा भरने में सक्षम है। ये ट्रक Disc/Drum ब्रेक्स के अलावा पार्किंग ब्रेक्स के साथ आता है। इसकी कीमत इसे और भी किफायती बनाता है, इसकी कीमत 5.72 लाख रुपये से लेकर 6.43 लाख रुपये के बीच है।