
Aston Martin Vanquish Launched In India: एस्टन मार्टिन ने अपनी आइकॉनिक कार वैनक्विश (Aston Martin Vanquish) को भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 8.85 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इस कार को दमदार परफॉर्मेंस, मॉडर्न टेक्नोलॉजी और शानदार डिजाइन का बेहतरीन संगम कह सकते हैं। नई वैनक्विश में 835PS की पावर और 1000Nm का टॉर्क देने वाला 5.2-लीटर ट्विन-टर्बो V12 इंजन लगा है, जो इसे अब तक की सबसे तेज एस्टन मार्टिन बनाता है। यह कार 345 किमी/घंटा की टॉप स्पीड और 3.3 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने की क्षमता रखती है। चलिए जानते हैं कार से जुड़ी पूरी डिटेल के बारे में।
वैनक्विश की बॉडी एल्यूमीनियम स्ट्रक्चर पर बनी है, जिसमें बोनट, दरवाजे और बॉडी पैनल कार्बन फाइबर के हैं। कार का व्हीलबेस 2,885mm है, जो इसे अधिक स्थिरता देता है। इसकी लंबाई 4,850mm (फेडरल वर्जन में 4,890mm), ऊंचाई 1,290mm और चौड़ाई 2,120mm (फोल्डिंग मिरर के साथ 2,044mm) है। ग्राउंड क्लीयरेंस 120mm (एयर डैम के बिना) और 90mm (एयर डैम के साथ) है।
इसमें डबल विशबोन फ्रंट और मल्टी-लिंक रियर सस्पेंशन दिया गया है, जो बिलस्टीन DTX अडैप्टिव डैम्पर्स के साथ आता है। कार में 21-इंच के फोर्ज्ड अलॉय व्हील्स और Pirelli P ZERO टायर्स लगे हैं। ब्रेकिंग के लिए कार्बन-सिरेमिक ब्रेक (CCB) सिस्टम दिया गया है, जिसमें 410mm फ्रंट और 360mm रियर डिस्क ब्रेक हैं।
वैनक्विश में 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है, जो रियर-माउंटेड है और इसमें इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड-स्लिप डिफरेंशियल (e-diff) शामिल है। यह 135 मिलीसेकंड में ओपन से फुली लॉक हो सकता है, जिससे कार की ट्रैक्शन और हैंडलिंग बेहतर होती है।
कार का इंटीरियर बेहद लग्जरी और मॉडर्न है। इसमें 10.25-इंच का TFT ड्राइवर डिस्प्ले और 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसमें 3D मैपिंग, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट है। स्टैंडर्ड सीट्स 16-वे एडजस्टेबल और हीटेड हैं, जबकि ऑप्शनल कार्बन फाइबर सीट्स भी उपलब्ध हैं। ऑडियो के लिए 15-स्पीकर Bowers & Wilkins साउंड सिस्टम दिया गया है।
वैनक्विश में 13% बड़ा ग्रिल, मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स, और 6% लाइट ट्रांसमिशन वाला पैनोरमिक ग्लास रूफ दिया गया है। रियर डिजाइन में Kamm Tail, LED लाइट ब्लेड्स और क्वाड स्टेनलेस स्टील एग्जॉस्ट सिस्टम है। वजन कम करने के लिए टाइटेनियम एग्जॉस्ट का ऑप्शन भी दिया गया है, जो 10.5kg हल्का है।
एस्टन मार्टिन वैनक्विश में 5.2-लीटर ट्विन-टर्बो V12 इंजन दिया गया है, जो 835PS की पावर और 1000Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह कार 0-100 किमी/घंटा की स्पीड सिर्फ 3.3 सेकंड में पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 345 किमी/घंटा (214mph) है।
वैनक्विश की कीमत भारत में 8.85 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इस कार की प्रोडक्शन लिमिट सालाना 1,000 यूनिट्स से कम रखी गई है। इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है और जल्द ही इसकी डिलीवरी शुरू होगी। ग्राहक इसे अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज भी करा सकते हैं।
एस्टन मार्टिन वैनक्विश का जेम्स बॉन्ड से खास रिश्ता है। 2002 की फिल्म Die Another Day में पियर्स ब्रॉसनन ने Aston Martin Vanquish V12 चलाई थी, जिसे ‘इनविजिबल कार’ कहा गया, क्योंकि उसमें हाई-टेक कैमॉफ्लाज टेक्नोलॉजी थी। यह कार एडवांस्ड वेपन सिस्टम और स्पाई गैजेट्स से लैस थी, जिसने बॉन्ड फिल्मों में एस्टन मार्टिन की आइकॉनिक पहचान को और मजबूत किया।
Published on:
22 Mar 2025 04:13 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
