16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत में बंद हुई Audi A8 L और RS5 Sportback कार, इलेक्ट्रिक मॉडल्स लाने की तैयारी में लग्जरी ब्रांड?

Audi A8 L और RS5 Sportback को भारत में बंद कर दिया गया है। जानें इसकी वजह, कीमत और क्या Audi नए मॉडल लाने की तैयारी कर रही है?

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Feb 12, 2025

audi a8l rs5 sportback discontinued india 2025

Audi A8 L, RS5 Sportback Discontinued in India: लग्जरी कार ब्रांड Audi ने अपनी A8 L सेडान और RS5 Sportback को चुपचाप अपनी भारतीय वेबसाइट से हटा दिया है। ये दोनों गाड़ियां भारत में CBU रुट के जरिए लाई गई थीं। A8 L की आखिरी एक्स-शोरूम कीमत 1.63 करोड़ रुपये थी, जबकि RS5 Sportback की कीमत 1.13 करोड़ रुपये थी।

Audi A8 L एक नजर में

A8 L का आखिरी फेसलिफ्ट वर्जन जुलाई 2022 में लॉन्च हुआ था। यह कार भारत में केवल लॉन्ग-व्हीलबेस वर्जन में मौजूद थी, जिसमें 4-सीटर और 5-सीटर ऑप्शन मिलते थे। इसमें 340hp का 3.0-लीटर टर्बो पेट्रोल V6 इंजन और Audi का Quattro ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया था।

Audi के इस सेगमेंट से हटने के बाद अब इस जगह पर सिर्फ Mercedes-Benz S-Class और BMW 7 Series/i7 बची हैं। बिक्री के मामले में Mercedes और BMW हमेशा A8 से आगे रही हैं। ग्लोबल मार्केट में भी A8 अपने लाइफ साइकल के अंत में है, जबकि S-Class और 7 Series नए मॉडल हैं। माना जा रहा है कि अगली जनरेशन की Audi A8 पूरी तरह इलेक्ट्रिक होगी, लेकिन इसे आने में अभी समय लगेगा।

ये भी पढ़ें-2025 Volvo XC90 Facelift: दमदार फीचर्स और नया लुक, भारत में इस तारीख को होगी लॉन्च!

Audi RS5 Sportback एक नजर में

Audi RS5 Sportback को अगस्त 2021 में भारत में लॉन्च किया गया था। इसमें 450hp का 2.9-लीटर ट्विन-टर्बो V6 इंजन दिया गया था। भारत में A5 सीरीज की गाड़ियां सिर्फ दो स्पोर्टी वेरिएंट RS5 और S5 में आती थीं, जिनमें से S5 अभी भी बिक्री में है। RS5 का डिजाइन 4-डोर स्पोर्टबैक स्टाइल में था, जबकि इसका पुराना मॉडल 2-डोर कूपे था।

A8 की तरह RS5 भी अपने लाइफ साइकल के अंत में है। ग्लोबली A5 का नया मॉडल आ चुका है और इसमें S5 वेरिएंट भी शामिल है। ऐसे में जल्द ही नया RS5 मॉडल भी लॉन्च होने की उम्मीद है।

फिलहाल, Audi 17 फरवरी को भारत में RS Q8 फेसलिफ्ट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

ये भी पढ़ें- भारत की बेस्टसेलर 7-सीटर कार Maruti Ertiga की कीमतों में इजाफा, यहां देखें हर वेरिएंट की नई कीमत

संबंधित खबरें