20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Audi Q8 e-tron और Q8 e-tron sportback की बुकिंग शुरू, इस दिन होगी लॉन्च

Audi Q8 e-tron electric SUV: क्यू8 ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक एसयूवी (Q8 e-tron electric SUV) और स्पोर्टबैक (Sportback) की बुकिंग शुरू कर दी है। बुकिंग करने के लिए ग्राहक कंपनी के अथराइज्ड शोरूम में जा सकते हैं या फिर ऑफिशियल वेबसाइट पर बुक कर सकते हैं।

3 min read
Google source verification
Audi Q8 e-tron electric SUV

Audi Q8 e-tron electric SUV

Audi Q8 e-tron electric SUV: ऑडी इंडिया ने अपकमिंग 2023 में क्यू8 ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक एसयूवी (Q8 e-tron electric SUV) और स्पोर्टबैक (Sportback) की बुकिंग शुरू कर दी है। आगामी 2023 ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन ई-ट्रॉन SUV से बेहद अपडेटेड है। जिसमें कॉस्मेटिक और फीचर को अपग्रेड किया गया है। साथ ही इसके नाम में 'क्यू8' भी जोड़ा गया है। कंपनी इसे 18 अगस्त को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी।

ऐसे करें बुक

अपडेटेड Q8 ई-ट्रॉन ने साल 2022 के नवंबर महीने में ग्लोबल मार्केट में लांच हुई थी। इच्छुक ग्राहक इसे 5 लाख रुपेय की टोकन मनी के साथ बुक कर सकते हैं। बुकिंग करने के लिए ग्राहक कंपनी के अथराइज्ड शोरूम में जा सकते हैं या फिर ऑफिशियल वेबसाइट पर बुक कर सकते हैं।

ऐसा है डिजाइन

कंपनी ने फेसलिफ्टेड Q8 ई-ट्रॉन को ब्लैक-आउट ग्रिल सराउंड दिया गया है,जो हेडलाइट्स के नीचे तक जाता है। इसके टॉप पोजिशन को दोबारा डिजाइन किया गया है। जिसमें नेट डिज़ाइन और कंपनी का एक नया मोनोक्रोम लोगो दिया गया है। इसमें दोनों तरफ बड़े एयर इनटेक के साथ एक रिप्रोफाइल फ्रंट बम्पर भी मिलता है। इसके अलावा पीछे की तरफ नए डिज़ाइन किए गए बम्पर और टेल-गेट पर नई क्यू8 की बैजिंग दी गई है।
यह भी पढ़ें: komaki venice इलेक्ट्रिक स्कूटर का अपग्रेड वर्जन हुआ लॉन्च

ऐसा है इंटीरियर और एक्सटीरियर

इसके इंटीरियर की बात करें तो, इसके लेआउट को वर्तमान मॉडल की तरह ही रखा गया है। इसमें मेमोरी फ़ंक्शन के साथ पावर्ड फ्रंट सीटों में हीटिंग, वेंटिलेशन और मसाज जैसे फीचर्स लैस हैं। इसके अलावा कंसोल कंट्रोल करने के लिए - इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए 10.1 इंच और एचवीएसी जैसे कार के ज्यादातर फीचर्स को कंट्रोल करने के लिए 8.6 इंच टच स्क्रीन दी गई है। मौजूदा मॉडल की तरह, Q8 ई-ट्रॉन में भी एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जिसे ऑडी वर्चुअल कॉकपिट प्लस कहती है।

600 KM की रेंज

Audi Q8 e-tron में 14kWh का बैटरी पैक आता है। इसकी रेंज की बात करें तो यह एक बार फुल चार्ज करने पर 600 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर आते हैं, जो 408hp और 664Nm का टॉर्क जनरेट करते है।

5.6 सेकंड में 0-100 Km/hr की स्पीड़

यह 6 घंटे में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। इसके साथ ही कंपनी का दावा है कि यह 31 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज होने में सक्षम है। इसकी एसयूवी के रफ्तार की बात करें तो, यह 5.6 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।

इनसे सीधी टक्कर

गौरतलब है कि ऑडी Q8 ई-ट्रॉन अपने मौजूदा वेरिएंट से काफी महंगी होने वाली है। लांच के बाद इसकी सीधी टक्कर जगुआर आई-पेस, बीएमडब्ल्यू आईएक्स और इस कैटेगरी की एसयूवी से होने वाली है।
यह भी पढ़ें: Mahindra ने बॉक्सर निखत जरीन को गिफ्ट की Thar