
वाहन निर्माता कंपनी बजाज के अधिकृत डीलर आरएस बजाज पर 400 सीसी की बाइक डोमिनार को लॉन्च किया गया। बाइकर ग्रुप के प्रतिनिधि अनिल गौतम, अभिषेक सिंह और वैशाली की उपस्थिति में बजाज के रीजनल मैनेजर अनुपम जैन ने इसे पेश किया।
डीलर खुशीराम तीर्थानी ने बताया कि इस गाड़ी की एक्सशोरूम कीमत 1,39,174 लाख से शुरू है। बाइक में 373.2 सीसी ट्रिपल स्पार्क फोर वाल्व, डीटीएसआई इंजन व तरल कूलिंग सिस्टम है।
इस अवसर पर बजाज के एएसएम सुनील मिश्रा, अभिषेक लोहिया उपस्थित थे।
Published on:
24 Feb 2017 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
