12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बजाज की डोमिनार-400 लॉन्च, कीमत 1,39,174 लाख से शुरू

वाहन निर्माता कंपनी बजाज के अधिकृत डीलर आरएस बजाज पर 400 सीसी की बाइक डोमिनार को लॉन्च किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Santosh Trivedi

Feb 24, 2017

वाहन निर्माता कंपनी बजाज के अधिकृत डीलर आरएस बजाज पर 400 सीसी की बाइक डोमिनार को लॉन्च किया गया। बाइकर ग्रुप के प्रतिनिधि अनिल गौतम, अभिषेक सिंह और वैशाली की उपस्थिति में बजाज के रीजनल मैनेजर अनुपम जैन ने इसे पेश किया।

डीलर खुशीराम तीर्थानी ने बताया कि इस गाड़ी की एक्सशोरूम कीमत 1,39,174 लाख से शुरू है। बाइक में 373.2 सीसी ट्रिपल स्पार्क फोर वाल्व, डीटीएसआई इंजन व तरल कूलिंग सिस्टम है।

इस अवसर पर बजाज के एएसएम सुनील मिश्रा, अभिषेक लोहिया उपस्थित थे।