16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘नोट’ पर प्रतिबंध से घटेगी कारों की बिक्री, ग्रामीण इलाकों की मांग में आएगी गिरावट

सरकार के अचानक लिए गए फैसले से ग्रामीण इलाकों में वाहनों की बिक्री कम हो सकती है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Santosh Trivedi

Nov 11, 2016

car sales

सरकार वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम ने गुरुवार को कहा कि पांच सौ रुपए तथा एक हजार रुपए के पुराने नोटों को आठ नवंबर से प्रतिबंधित करने के सरकार के फैसले से तात्कालिक तौर पर कारों की बिक्री प्रभावित होगी। सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने बताया कि सरकार के अचानक लिए गए फैसले से ग्रामीण इलाकों में वाहनों की बिक्री कम हो सकती है।

उन्होंने कहा, ''शहरों में काफी कम लोग पूरी नकदी देकर वाहन खरीदते हैं। इन इलाकों में 70 प्रतिशत वाहन फाइनेंस पर खरीदे जाते हैं, इसलिए वहां ज्यादा प्रभाव पडऩे की संभावना नहीं है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में इसका असर हो सकता है। माथुर ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में भी यह प्रभाव अस्थायी होगा। उन्होंने कहा, 'यह इस बात पर निर्भर करता है कि सरकार ग्रामीण इलाकों के बैंकों में नए नोटों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कितना अच्छा प्रबंधन करती है। यदि नोटों की आपूर्ति बाधित होती है तो बिक्री प्रभावित होगी।''

सियाम के उपमहानिदेशक विष्णु माथुर ने वाहनों की खरीद में कालेधन के इस्तेमाल के बारे में पूछे जाने पर कहा, ''मुझे नहीं लगाता कि वाहनों की खरीद में कालेधन का बहुत ज्यादा इस्तेमाल होता है। हालांकि, हमें यह जरूर सुनने को मिलता है कि ग्रामीण इलाकों में बड़े पैमाने पर नकद खरीददारी होती है।''

ये भी पढ़ें

image