7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Best Compact SUVs: ये हैं भारत की 5 सबसे सस्ती एसयूवी; 5-स्टार सेफ्टी, 6 एयरबैग और मिलते हैं स्मार्ट फीचर्स, 6 लाख रुपये शुरुआती कीमत

Compact SUVs: लिस्ट की आखिरी गाड़ी के रूप में आप काइलैक को घर ला सकते हैं। भारत में स्कोडा प्रीमियम कारों के लिए जानी जाती है। काइलैक ब्रांड की सबसे सस्ती SUV है...

2 min read
Google source verification
Tata Punch

Best Compact SUVs Under 8 Lakh: भारतीय ग्राहक Compact SUVs को खूब पसंद कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी एक किफायती एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं या निकट भविष्य में खरीदना चाहते हैं तो हम आपको 8 लाख रुपये की रेंज में टॉप-5 SUVs के बारे में बताने वाले हैं जिनमें से एक विकल्प को चुन सकते हैं।

Tata Punch: टाटा पंच

पहले ऑप्शन के तौर पर टाटा मोटर्स की पंच को घर ला सकते हैं। यह गाड़ी मौजूदा समय में सबसे सस्ती एसयूवी है, जो 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग और स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग के साथ आती है। ब्रांड ने इसकी शुरुआती कीमत महज 6.13 लाख रुपये रखी है। टाटा पंच 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से लैस है। यह इंजन 87 बीएचपी की पॉवर और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन की बात करें तो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है।

यह भी पढ़ें–Mahindra Thar पर मिल रहा 3 लाख रुपये का तगड़ा डिस्काउंट, मिस किया तो पछताएंगे

Hyundai Exter: हुंडई एक्सटर

दूसरे ऑप्शन के तौर पर आप हुंडई की एक्सटर को खरीद सकते हैं। इसकी कीमत मात्र 6 लाख रुपये से शुरू होती है। यह सीधे तौर पर टाटा पंच की राइवल है। एक्सटर 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 82 बीएचपी की पॉवर और 113.8 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।

यह भी पढ़ें–एक महीने में 10 हजार से भी ज्यादा लोगों की ड्रीम कार बनी MARUTI की ये गाड़ी; 34 का माइलेज, कीमत मात्र 5.55 लाख रुपये

Nissan Magnite: निसान मैग्नाइट

मैग्नाइट आपके लिए एक वैल्यू फॉर मनी SUV का विकल्प बन सकती है। अपडेटेड मॉडल मात्र 6 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसका बेस वेरिएंट 1.0L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 71 bhp की पॉवर और 96 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन में 5-स्पीड मैनुअलगियारबॉक्स दिया गया है।

यह भी पढ़ें– नई Toyota Camry भारत में लॉन्च; लेवल 2 ADAS और 9 एयरबैग के साथ मिलती है तगड़ी सुरक्षा, जानें कीमत

Maruti Suzuki Fronx: मारुति फ्रोंक्स

फ्रोंक्स की भी देश में अच्छी खासी डिमांड है। यह 7.51 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसके बेस वेरिएंट में 1.2 लीटर के-सीरीज पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 88.5 बीएचपी की पॉवर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है।

यह भी पढ़ें–अगले 5 सालों में भारत होगी दुनिया की नंबर 1 ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री; चीन, अमेरिका रह जाएंगे पीछे

Skoda Kylaq: स्कोडा काइलैक

लिस्ट की आखिरी गाड़ी के रूप में आप काइलैक को घर ला सकते हैं। भारत में स्कोडा प्रीमियम कारों के लिए जानी जाती है। काइलैक ब्रांड की सबसे सस्ती SUV है, जिसे पिछले महीने ही लॉन्च किया गया है। काइलैक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.89 लाख रुपये है। इंजन की बात करें तो एकमात्र 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन से है। यह इंजन 115 पीएस की पॉवर और 178 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर का विकल्प मिलता है।

यह भी पढ़ें–WhatsApp ऐप पर दिखें ये 4 बदलाव, तो समझ लीजिए हैक हो गया है आपका अकाउंट