
Renault Cars
जून का महीना एक नई कार खरीदने वालों के लिए हमेशा से ही बेहतर साबित हुआ है, समर सीजन में कार कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए डिस्काउंट और ऑफर्स का सहारा लेती हैं। डिस्काउंट और ऑफर्स देने के मामले में Renault India (रेनो इंडिया) हमेशा से ही आगे रही है। और अब जून के महीने में कंपनी ने अपनी छोटी कार Kwid, कॉम्पैक्ट SUV Kiger और Triber MPV पर बड़े फायदे दे रही है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि कंपनी अपने किस मॉडल पर इस महीने दे रही है कितना डिस्काउंट। आइयें जानते हैं...
Renault Kiger
अगर आप Renault Kiger खरीदने का विचार कर रहे हैं तो मौका काफी अच्छा साबित हो सकता है आपके लिए। Kiger एक कॉम्पैक्ट SUV है जोकि अपने स्पोटी डिजाइन, स्पेस, फीचर्स और बढ़िया परफॉरमेंस की वजह से ग्राहकों को लुभा रही है। इस कार पर कंपनी 55,000 रुपये का स्पेशल लॉयल्टी बेनिफिट्स दे रही है साथ ही 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 10,000 रुपये की स्क्रैपेज नीति के तहत एक एक्सचेंज बेनिफिट की पेशकश कर रहा है। सभी ऑफर्स को जोड़ें तो इस कार पर मिलने वाले सभी बेनिफिट्स 75,000 रुपये के हो जाते हैं। Kiger में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है जोकि परफॉरमेंस के मामले में निराश नहीं करता। इस गाड़ी की एक्स-शो रूम कीमत 5.99 लाख रुपये है।
Renault Triber
अगर आप अपनी फैमिली के लिए एक वैल्यू फॉर मनी MPV खरीदने का विचार कर रहे हैं तो Renault Triber आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। इस महीने इस गाड़ी पर 40,000 रुपये तक के बेनिफिट्स, 44,000 रुपये तक का स्पेशल लॉयल्टी बेनिफिट्स और 10,000 रुपये की स्क्रैपेज नीति के तहत एक्सचेंज बोनस की पेशकश कर रहा है। इन सभी ऑफर्स को जोड़ें तो यह कुल 94,000 रुपये का सबसे बड़ा ऑफ़र बनता है जोकि आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इसमें 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है। इसकी एक्स-शो रूम कीमत 5.88 लाख रुपये से शुरू होती है।
Renault Kwid
भारत में छोटी कारों में Kwid काफी पॉपुलर कार है। जून के इस महीने में इस कार पर आपको काफी अच्छी बचत मिलेगी। इस समय Kwid पर 35,000 रुपये तक के फायदे दिए जा रहे हैं । इसके अलावा ऑफर के तहत 37,000 रुपये तक का लॉयल्टी बेनिफिट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। कुल मिलाकर जून के महीन में इस कार को खरीदने पर 82,000 रुपये तक की बचत आप कर सकते हैं। यह कार 800cc और 1.0L पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। Kwid की कीमत 4.62 लाख रुपये से शुरू होती है।
Updated on:
20 Jun 2022 12:35 pm
Published on:
18 Jun 2022 03:23 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
