
Bike Tips and Tricks (Image: Gemini)
Bike Tips and Tricks: बाइक रोजमर्रा की जिंदगी में बेहद काम आने वाला साधन है, लेकिन अक्सर लोग उसकी देखभाल को नजरअंदाज कर देते हैं। खासतौर पर समय पर सर्विस न कराना एक ऐसी गलती है जो आपकी बाइक की उम्र, परफॉर्मेंस और आपकी जेब तीनों पर भारी पड़ सकती है। आइए जानते हैं बाइक की लेट सर्विसिंग से क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं।
बाइक का इंजन उसका दिल होता है और अगर आप समय पर सर्विस नहीं कराते तो इंजन ऑयल पुराना और गंदा हो जाता है। इससे इंजन के अंदर के हिस्सों में घर्षण बढ़ता है जो धीरे-धीरे इंजन को नुकसान पहुंचाता है। इसका नतीजा यह होता है कि रिपेयरिंग महंगी पड़ती है कई बार तो इंजन रिप्लेसमेंट की भी नौबत आ जाती है।
लेट सर्विसिंग का दूसरा बड़ा नुकसान बाइक के माइलेज में कमी आना है। जब बाइक के पार्ट्स सही से मेंटेन नहीं होते तो इंजन को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। इससे पेट्रोल की खपत बढ़ती है और आपकी जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ता है।
सर्विसिंग के दौरान ब्रेक, टायर और चेन की जांच होती है। अगर आप इसमें देरी करते हैं तो ब्रेक कमजोर हो सकते हैं, टायर की ग्रिप घट सकती है या चेन ढीली हो सकती है और ये सभी बातें सीधे आपकी सुरक्षा से जुड़ी होती हैं। खराब मौसम में यह खतरा और भी बढ़ जाता है।
लेट सर्विसिंग से बाइक की स्मूदनेस चली जाती है। आवाजें आने लगती हैं गियर शिफ्ट करना मुश्किल होता है और पिकअप में भी फर्क दिखने लगता है। इससे आपका राइडिंग एक्सपीरियंस भी खराब होता है।
समय पर की गई सर्विसिंग में छोटी-छोटी खराबियों को समय रहते ठीक कर लिया जाता है। लेकिन अगर इन्हें नजरअंदाज किया जाए तो यही छोटी दिक्कतें बड़ा खर्च बन जाती हैं।
अगर आप चाहते हैं कि आपकी बाइक लंबे समय तक अच्छी चले, कम खर्च में ज्यादा फायदा दे और हर सफर सुरक्षित हो तो उसे समय पर सर्विस कराना बेहद जरूरी है। छोटी-सी लापरवाही आपके समय, पैसे और सुरक्षा तीनों के लिए महंगी साबित हो सकती है।
Published on:
03 Aug 2025 06:15 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
