7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज 32 साल के हुए अध्ययन सुमन, पिता शेखर सुमन ने गिफ्ट की थी 1.22 करोड़ की कार

अध्ययन को महंगी कारों का काफी शौक है और उनके पिछले जन्मदिन के मौके पर उनके पिता शेखर सुमन ने उन्हें एक महंगी सेडान कार गिफ्ट में दी थी। ये सेडान कार जर्मन कार ब्रांड बीएमडब्लू की 7 सीरीज़ कार ( BMW 7 Series ) है।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Jan 13, 2020

BMW 7 Series

BMW 7 Series

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शेखर सुमन ( Shekhar Suman ) के बेटे अध्ययन सुमन आज 32 साल के हो गए हैं। अध्ययन सुमन ( Adhyayan Suman ) का जन्म 13 जनवरी साल 1988 में हुआ था। अध्ययन को फिल्म ' Raaz ' में उनके रोल के लिए काफी सराहना मिली थी लेकिन बॉलीवुड में वो एक अलग छवि बनाने में कामयाब नहीं रहे। आपको बता दें कि अध्ययन सुमन एक्ट्रेस कंगना रनौत ( Kangna Ranaut ) के साथ रिलेशन में भी रह चुके हैं और उनसे ब्रेकअप के बाद उन्होंने कंगना से जुड़े हुए कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए थे जिसने सभी को हैरान कर दिया था। अध्ययन अपने और कंगना के रिलेशन की वजह से डिप्रेशन में भी चले गए थे और अब उनकी ज़िंदगी आम लोगों की तरह चल रही है।

CES 2020: नई Land Rover Defender 2020 को कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी के साथ किया गया शोकेस

आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि अध्ययन को महंगी कारों का काफी शौक है और उनके पिछले जन्मदिन के मौके पर उनके पिता शेखर सुमन ने उन्हें एक महंगी सेडान कार गिफ्ट में दी थी। ये सेडान कार जर्मन कार ब्रांड बीएमडब्लू की 7 सीरीज़ कार ( BMW 7 Series ) है। ये एक सेडान ( Sedan ) कार है जो देखने में काफी क्लासी लगती है साथ ही ये जबरदस्त फीचर्स से भी लैस है। तो अध्ययन सुमन के जन्मदिन के मौके पर आज हम आपको उनकी इस धाकड़ कार के बारे में बताने जा रहे हैं।

बीएमडब्लू 7 सीरीज़

इंजन और पावर : BMW 745Le xDrive प्लग-इन हाइब्रिड होने के चलते एक पेट्रोल इंजन के अलावा एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है। इसमें नयी बैटरी तकनीक भी है जो इसकी क्षमता बढाता है। BMW 745Le का इलेक्ट्रिक मोटर अधिकतम 108 बीएचपी और 265 एनएम टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इसमें एक 3.0 लीटर 6-सिलिंडर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड इंजन भी मिलता है जिसका मैक्सिमम286 बीएचपी और 450 एनएम है। यानि कहा सकते हैं कि इसका इलेक्ट्रिक मोटर और पेट्रोल इंजन एक साथ अधिकतम 384 बीएचपी और 600 एनएम उत्पन्न करता है।

स्पीड की बात करें तो इलेक्ट्रिक मोड पर 53 किलोमीटर तक चल सकती है। इलेक्ट्रिक मोड में इसकी टॉप स्पीड 140 किमी/घंटे की है। इसे आम 220V सॉकेट से भी चार्ज किया जा सकता है और हालात के हिसाब से 8-12 घंटे तक में चार्ज हो सकती है। वहीं bmw के चार्जर से ये कार 4-5 घंटे तक चार्ज हो सकती है।

MG Hector 7 Seater गुजरात में टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, जानें क्या है ख़ास

7-Series का सबसे पावरफुल और महंगा वर्जन M760i xDrive है। इस कार में एक विशाल 6.0-लीटर ट्विन-टर्बो इंजन है जो अधिकतम 609 बीएचपी और 850 एनएम उत्पन्न करता है। ये 100 किमी/घंटे मात्र 3.8 सेकेंड में पहुँच जाती है।

कीमत : कीमत की बात करें तो इस कार की शुरूआती कीमत 1.22 करोड़ रुपये है।