
जब आपने अपनी पहली कार खरीदी होगी या खरीदेंगे तो उस वक्त की खुशी आप बखूबी जानते होंगे, क्योंकि पहली कार की बात ही कुछ और होती है। आज हम आपको बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान की पहली कार के बारे में बता रहे हैं जो बेहद सस्ती कार थी, लेकिन आज सलमान के पास दुनिया की सभी महंगी कार मौजूद हैं।
बॉलीवुड के दबंग खान के पास पहली कार ट्रायंफ हेराल्ड (Triumph Herald) थी। इस कार को 1985 में आई फिल्म जमाना में ऋषि कपूर ने चलाया था। इस फिल्म को सलमान खान के पिता सलीम खान ने लिखा था और ये कार फिल्म के बाद सलमान खान को दे दी गई थी और ये कार सलमान खान को काफी पसंद थी। आज के समय में सलमान के पास ये लग्जरी कारें मौजूद हैं।
रेंज रोवर वॉग (Range Rover VOGUE)
रेंज रोवर वॉग में 4367 सीसी का इंजन दिया गया जो कि काफी ज्यादा दमदार है और इस कार को बहुत पसंद किया जाता है। इस ऑटोमैटिक कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 2-3 करोड़ रुपये है।
ऑडी आरएस 7 (Audi RS 7)
ऑडी आरएस 7 में 3993 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 552.5 बीएचपी की पावर और 700 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये है।
मर्सिडीज-बेंज जीएल क्लास (Mercedes-Benz GL-Class)
मर्सिडीज-बेंज जीएल क्लास में 5461 सीसी का दमदार इंजन दिया गया है जो कि 549.8 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। इस ऑटोमैटिक कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 80 लाख रुपये है।
टोयोटा लैंड क्रूजर (Toyota Land Cruiser)
टोयोटा लैंड क्रूजर में 4461 सीसी का दमदार इंजन दिया गया है जो कि 261 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये है।
लेक्सस एलएक्स 470 (Lexus LX 470)
लेक्सस एलएक्स 470 में दमदार इंजन दिया गया है और ये एक पावरफुल एसयूवी है। इस की कीमत लगभग 2.25 करोड़ रुपये है।
Published on:
04 May 2018 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
