8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार से ज्यादा पावरफुल है 80 साल पुरानी Royal Enfield की ये बाइक, जानें कीमत

ये है Royal Enfield की कार से भी ज्यादा ताकतवर बाइक, इसे आज नहीं बल्कि आज से लगभग 80 साल पहले बनाया गया था, जिसमें दमदार इंजन और बेहतरीन फीचर्स थे।

2 min read
Google source verification
Royal Enfield KX 1140

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की बाइक्स भारत में किसे पसंद नहीं होंगी, ये वो बाइक्स हैं जो सबसे ज्यादा पुरानी और सबसे ज्यादा दमदार हैं। आज हम आपको रॉयल एनफील्ड की उस बाइक के बारे में बता रहे हैं, जिसमें कार से भी ज्यादा ताकतवर इंजन लगा है और ये बाइक आज नहीं बल्कि आज से लगभग 80 साल पहले बनाई गई थी। यहां हम इस बाइक की खासियत और फीचर्स के बारे में जानेंगे।

जिन लोगों को लगता है कि कार का इंजन बाइक से ज्यादा ताकतवर होता है तो वो लोग रॉयल एनफील्ड की इस बाइक को एक बार देख लें, ये बाइक उनके भी होश उड़ा देगी। रॉयल एनफील्ड केएस (Royal Enfield KX 1140) सिर्फ अपने समय की ही सबसे ज्यादा ताकतवर बाइक नहीं थी बल्कि आज भी ये बाइक सबसे ज्यादा ताकतवर बाइक्स की लिस्ट में शामिल है।

इंजन और पावर
इंजन की बात की जाए तो इस बाइक में 1140 सीसी का ट्विन सिलेंडर इंजन लगाया गया था, जिसे 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया था। इस बाइक में गियर हैंडल फ्यूल टैंक के नजदीक दिया गया था, जिससे इसे चलाने वाले आसानी से गियर बदला करते थे।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
इस बाइक में लूकास 6 वोल्ट मैग डिनो लाइटिंग दी गई थी और ब्लैक विद गोल्डन लाइनिंग जैसा बेहतरीन कलर मिलता था। माइलेज में भी ये बाइक कुछ पीछे नहीं थी, प्रति लीटर में 27 किमी की बेहतरीन माइलेज दिया करती थी। ये बाइक उस दौर में 130 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती थी।

कीमत
इस बाइक को अपने समय की सबसे ज्यादा आरामदायक बाइक माना जाता था, इसके साथ एक साइड कार विक्ल्प के तौर पर खरीदी जा सकती थी। आज के समय में उस दौर की रॉयल एनफील्ड केएक्स 1140 को लगभग 40-50 लाख रुपये में खरीद सकते हैं, वैसे उस समय की बाइक्स को लोग चलाने के लिए नहीं सजाने के लिए ही खरीदते हैं।