12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोटबंदी के बाद अब वाहनबंदी से परेशान लोग, अपने पैसे के लिए ही लगा रहे चक्कर

बीएस 3 वाहनों पर बैन भी नोटबंदी की तरह हो गया है। लोग परेशान हो रहे हैं और पीड़ा सुनने वाला कोई नहीं है।

2 min read
Google source verification

image

Santosh Trivedi

Apr 02, 2017

बीएस 3 वाहनों पर बैन भी नोटबंदी की तरह हो गया है। लोग परेशान हो रहे हैं और पीड़ा सुनने वाला कोई नहीं है। दरअसल, कई लोगों ने सस्ता वाहन लेने के प्रयास में बीएस 3 वाहन के लिए बुकिंग करा ली, लेकिन उनको अब तक न तो वाहन मिला है न ही अपना पैसा।

Mahindra ने पेश की Limited Edition Scorpio, जानिए कितनी अलग है मौजूदा स्‍कॉर्पियो से

डीलर्स ने पहले तो वाहनों की बुकिंग कर ली, अब उनको बीएस 3 की जगह बीएस 4 वाहन लेने के लिए दबाव बना रहे हैं। मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट के बीएस 3 वाहनों पर रोक के बाद वाहन निर्माता कंपनियों ने वाहनों पर 31 मार्च से पहले खरीदने पर बंपर छूट का ऑफर जारी किया था।

बी एस-3 वाहनों की जमकर बिक्री, नोटबंदी के बाद लोगों की जमापूंजी भी पहुंची बाजार

ऑफर के चलते लोगों ने नोटबंदी के बाद अपनी जमा पूंजी से वाहन के लिए बुकिंग करा ली। लेकिन सस्ते चक्कर में ग्राहकों को लेने के देने पड़ गए और रिफंड के लिए परेशान हो रहे हैं। वैसे ऐसा नहीं है कि सभी लोग परेशान हो रहे हों। बहुत लोगों ने ऑफर को भुनाते हुए सस्ते कीमत पर वाहन खरीद लिए हैं।

जानिए क्या है बीएस 3

सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद अब वाहन कंपनियां केवल बीएस 4 वाहन ही बेच पाएंगी। बीएस यानी भारत स्टेज से पता चलता है कि आपकी गाड़ी कितना प्रदूषण फैलाती है। बीएस के जरिए ही भारत सरकार वाहनों के इंजन से निकलने वाले धुएं से होने वाले प्रदूषण को रेगुलेट करती है।

बीएस मानक केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रक बोर्ड तय करता है। देश में चलने वाले हर वाहन के लिए बीएस का मानक जरूरी है। विदेशों में इस तरह के मानकों को कुछ और कहा जाता है। यूरोप में इस तरह के मानक को यूरो कहते हैं, वहीं अमरीका में ये मानक टीयर 1, टीयर 2 है।