
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में पिछले एक हफ्ते से जहरीले स्मॉग का कहर जारी है। लोग जब बाहर निकलते हैं तो उन्हें पॉल्यूशन से बचने के लिए मास्क लगाना पड़ता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब आप कार में बैठते हैं तो शीशे बंद करने के बाद भी पॉल्यूशन अंदर आ जाता है ऐसे में अगर आपकी कार में ( Air Purifier ) एयर प्यूरीफायर ना लगा हो तो आप इस पॉल्यूशन से नहीं बच सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको उन ( Car Air Purifier ) कार एयर प्यूरिफायर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप आसानी से परचेज़ कर सकते हैं।
AQFIT Car Air Purifier Black
AQFIT एक बेहद ही सस्ता और पोर्टेबल एयर प्यूरीफायर है जिसे आप अपनी कार में लगा सकते हैं, इस प्यूरीफायर का आकार बेहद ही छोटा है जिसकी वजह से ये बेहद ही कम स्पेस घेरता है। ये एयर प्यूरीफायर आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं और इसकी कीमत भी बेहद ही कम है। आप इसे महज 5999 रुपये में खरीद सकते हैं।
Kent Magic Car Air Purifier
Kent भी अपने ग्राहकों के लिए एयर प्यूरीफायर बनाती है, दरअसल ये एक भरोसेमंद कंपनी है जो लंबे समय से भारत में अपनी सर्विस दे रही है। आप आसानी से महज 7999 रुपये में इस एयर प्यूरीफायर को खरीद सकते हैं।
Philips GoPure Compact 100 Airmax Car Air Purifier
फिलिप्स एक जाना पहचाना इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट ब्रांड है और ये कार एयर प्यूरीफायर भी बनाता है आप अगर फिलिप्स का गो प्योर एयर प्यूरीफायर खरीदना चाहते हैं तो महज 4,850 रुपये में इसे आसानी से परचेज़ कर सकते हैं।
KENT Ozone Table-Top Portable Room Air Purifier
वैसे तो ये एयर प्यूरीफायर घर में लगाया जाता है लेकिन आप चाहें तो इसका इस्तेमाल अपनी कार में कर सकते हैं, इस एयर प्यूरीफायर की सबसे बड़ी खासियत इसकी कीमत है। आप इसे महज 1899 रुपये में खरीद सकते हैं।
Published on:
04 Nov 2019 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
