
Cheap Car Parts
नई दिल्ली: आपके पास जितनी ज्यादा महंगी कार हो उस कार की सर्विसिंग और मेंटेनेंस भी उतनी ही ज्यादा महंगी होगी। कई बार जब कार में किसी भी पार्ट ( car parts ) को चेंज करना होता है तब इन पार्ट्स की कॉस्ट काफी ज्यादा हो जाती है। ऐसे में आपकी जेब पर ये काफी महंगा पड़ता है साथ ही अगर आपको कई पार्ट्स एक बदलवाने पड़ जाएं तो आपको काफी परेशानी होती है। ऐसे में आज हम आपको उस मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर महंगे कार पार्ट्स आपको बेहद ही सस्ते दाम में मिल जाते हैं ( Cheap Car Parts )।
वैसे तो ऐसी कई मार्केट्स हैं जहां पर आपको कार के पार्ट्स सस्ते में मिल जाते हैं लेकिन इन सब में दिल्ली की मायापुरी मार्केट सबसे फेमस है क्योंकि यहां पर कार के पार्ट्स मार्केट के प्राइज से कहीं कम कीमत पर मिल जाते हैं। यह कीमत उस पार्ट की मार्केट वैल्यू से 80 फीसदी तक कम होती है। ज्यादातर लोगों को इस मार्केट के बारे में जानकारी नहीं है और वो कार के पार्ट्स महंगी कीमत में खरीद लेते हैं और फिर बाद में पछताते हैं।
जानिए इस मार्केट में कौन से ऑटो पार्ट मिलते हैं
एलॉय व्हील: आम तौर पर आपको कार का एक डिजाइनर एलॉय व्हील 5 से 6 हजार कीमत का मिलता है लेकिन इस मार्किट में आप 4 एलॉय व्हील्स 10 हजार रुपये में खरीद सकते हैं।
टायर: अमूमन लोग मार्केट में 4 से 5 हजार में कार के टायर खरीदते हैं लेकिन इस मार्केट में आपको टायर 1000 से 1500 रुपये में मिल जाता है जो मार्केट रेट से काफी कम है।
कार सीट: अगर आप अपनी कार के लिए अच्छी और स्टाइलिश सीट ढूंढ रहे हैं तो इस मार्केट में आपको आधे से भी कम कीमत में अच्छी और महंगी वाली कार शीट मिल जाएगी।
विंड शील्ड: आमतौर पर लोग लगभग 7 हजार की कीमत में कार का विंडशील्ड खरीदते हैं लेकिन इस मार्केट में आप किसी भी कर का विंडशील्ड महज 2 से 3 हजार रुपये में खरीद सकते हैं।
Published on:
26 Nov 2019 02:24 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
