
दुनिया में जो भी काम नियम और कानून के हिसाब से किए जाते हैं, वो ठीक होते हैं और उससे खुद को भी नुकसान नहीं होता है। ठीक इसी प्रकार से गाड़ी चलाने के लिए भी कुछ नियम होते हैं, जिनका पालन करना बहुत ज्यादा जरूरी होता है। हम ट्रैफिक नियमों की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि हम कार चलाने के लिए बुनियादी नियमों की बात कर रहे हैं जिनके जरिए आप अपनी कार और खुद को हमेशा ठीक रख पाएंगे। आइए जानते हैं कौन से हैं वो नियम, जिनका पालन कार चलाते वक्त हमेशा करना चाहिए।
कार की जान उसके टायर होते हैं अगर टायर में किसी भी तरह की कोई दिक्कत है तो उसे तुरंत ठीक करना बहुत ज्यादा जरूरी है। इसलिए कार के टायर में हवा का प्रेशर हमेशा ठीक रखना चाहिए। न तो हवा ज्यादा हो और न ही कम हो ठीक प्रेशर के अनुसार ही कार के टायर में हवा होनी चाहिए।
तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने और बीच में ब्रेक मारने से गाड़ी में खराबी आने लगती है। जब कार अधिकतम रफ्तार में चल रही होती है तो इंजन पर उस समय सबसे ज्याद लोड होता है तो ऐसे में अचानक ब्रेक नहीं मारने चाहिए, इससे ब्रेक, गियरबॉक्स, इंजन और पावर ब्रेक में खराबी आने लगती है।
कार में डैशबोर्ड पर आने वाली चेतावनियों को नजर अदांज नहीं करना चाहिए, क्योंकि इनके जरिए आपको कार में आने वाली खराबियों के बारे में पता चलता है। जब भी ऐसी कोई चेतावनी नजर आए तो तुरंत मैकेनिक से जाकर संपर्क करें और उस खराबी को जल्द से जल्द ठीक कराएं।
समय-समय पर गाड़ी को पूरी तरह चेक करते रहना चाहिए, क्योंकि इससे आपको पता लग जाता है कि गाड़ी में किसी तरह की कोई कमी तो नहीं है। जैसे टायर में हवा का प्रेशर, इंजन ऑयल, एयर फिल्टर, ब्रैक ऑयल और कूलेंट जैसी चीजों को हमेशा पूरा रखना चाहिए।
गाड़ी रोकते वक्त ज्यादा क्लच पर दवाब नहीं डालना चाहिए, इससे इंजन और क्लच पर बहुत ज्यादा प्रेशर होता है और गाड़ी खराबी होने लगती है। गाड़ी में कभी भी जरूरत से ज्यादा वजन नहीं रखना चाहिए।
Published on:
12 May 2018 03:56 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
