14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोटबंदी से उबरते हुए फिर से पटरी पर लौटी ऑटो इंडस्ट्री

नोटबंदी से उबरते हुए ऑटो इंडस्ट्री एक बार फिर से पटरी पर लौट आई है। वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम के आंकड़ों के अनुसार जनवरी 2017 में कारों की बिक्री में 10.83 फीसदी बढ़कर 1,86,523 लाख यूनिट रही।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Santosh Trivedi

Feb 10, 2017

नोटबंदी से उबरते हुए ऑटो इंडस्ट्री एक बार फिर से पटरी पर लौट आई है। वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम के आंकड़ों के अनुसार जनवरी 2017 में कारों की बिक्री में 10.83 फीसदी बढ़कर 1,86,523 लाख यूनिट रही। पिछले साल जनवरी में 1,68,303 लाख यूनिट थी। वहीं, पिछले महीने घरेलू पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री 14.4 फीसदी बढ़कर 2.65,320 हो गई। दुपहिया वाहनों की बिक्री गिरी है।

वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी कमसिआम के अनुसार, जनवरी 2017 में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में भी मामूली गिरावट आई। पिछले माह घरेलू बाजार में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 61,239 यूनिट दर्ज की गई। सिआम के आंकड़ों के अनुसार, पिछले माह सभी कैटेगरी में व्हीकल्स की बिक्री 4.71 फीसदी घटकर 16,20,045 यूनिट दर्ज हुई। जनवरी 2016 में यह आंकड़ा 17,00,141 था।

दुपहिया की बिक्री 6 फीसदी गिरी

जनवरी महीने में कारों की बिक्री तो बढ़ी लेकिन दुपहिया की बिक्री 6.07 फीसदी घटकर 8,19,386 हो गई। जनवरी 2016 में यह 8,72,323 थी। जनवरी महीने में कुल दुपहिया वाहनों की बिक्री 7.39 फीसदी गिरकर 12,62,141 यूनिट रही, जो पिछले साल इसी महीने 13,62,879 यूनिट थी।