
Engine overheating
कार भी एक मशीन है। और हर मशीन की तरह कार को भी अच्छी केयर की ज़रूरत होती है। सही केयर न होने पर कार में कई तरह ही दिक्कतें आ सकती हैं। इन्हीं में से एक है इंजन ओवरहीटिंग (Engine Overheating)। इंजन में हीट बढ़ने से इंजन ओवरहीटिंग की समस्या का सामना करना पड़ता है। इसके अलग-अलग कारण हो सकते हैं, पर इससे ड्राइवर के साथ पैसेंजर्स को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इंजन ओवरहीटिंग से कार का माइलेज तो कम होता ही है, साथ ही इंजन में भी खराबी आती है। पर कुछ आसान टिप्स को फॉलो करके इस इंजन ओवरहीटिंग से बचा जा सकता है।
इंजन ओवरहीटिंग से बचने की टिप्स
अपनी कार के इंजन को ओवरहीटिंग से बचाने के लिए कुछ आसान टिप्स को फॉलो किया जा सकता है। इससे परेशानी से भी बचा जा सकता है। आइए जानते हैं उन आसान टिप्स के बारे में।
1. इंजन पार्ट्स करें चेक
कार के इंजन में कुछ ऐसे पार्ट्स होते हैं जिनमें खराबी आने से भी इंजन ओवरहीटिंग की समस्या हो जाती है। ऐसे में ज़रूरी है कि टाइम टू टाइम इंजन के पार्ट्स को चेक किया जाए और खराबी होने पर इनको सही कराया जाए।
2. कूलेंट की कंडीशन करें चेक
कई बार कार के इंजन में कूलेंट के लीक होने से भी इंजन ओवरहीटिंग की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में ज़रूरी है कि कूलेंट की कंडीशन को टाइम टू टाइम चेक किया जाए और लीकेज होने पर इसको सही कराया जाए। इससे इंजन ओवरहीटिंग से बचा जा सकता है।
3. साफ सफाई का रखें ध्यान
इंजन की टाइम टू टाइम साफ सफाई का भी ध्यान रखना चाहिए। इससे सभी पार्ट्स साफ रहते हैं और इंजन ओवरहीटिंग के चांस भी कम होते हैं।
Published on:
02 Jan 2023 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
