scriptNew Year 2023: drink and drive can cause you big trouble, check rule | New Year पर ड्रिंक एंड ड्राइव पड़ सकता है भारी, भूलकर भी न करें यह गलती | Patrika News

New Year पर ड्रिंक एंड ड्राइव पड़ सकता है भारी, भूलकर भी न करें यह गलती

locationनई दिल्लीPublished: Jan 01, 2023 08:01:22 am

Submitted by:

Tanay Mishra

न्यू ईयर पार्टी में सेलिब्रेशन के लिए ड्रिंक करना और इसके बाद ड्राइव करना आपके लिए भारी पड़ सकता है। इसके लिए आपको सज़ा के साथ जुर्माना भी हो सकता है।

drink_and_drive.jpg
Drink and drive

2022 को अलविदा कहने कहने के बाद लोग आज 2023 का स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। नए साल की पार्टी का सिलसिला 31 दिसंबर की रात से ही जारी है। लोग साल के पहले दिन भी पार्टी करते हैं। पर पार्टी में आपकी एक गलती आपके लिए काफी भारी पड़ सकती है। यह गलती है ड्रिंक एंड ड्राइव, यानि की शराब पीकर कार या मोटरसाइकिल चलाना।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.