12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

60 लाख नहीं अब 6 लाख रुपये में मिल रही है देसी Hummer!

अब आप 60 लाख रुपये नहीं बल्कि 6 लाख रुपये से भी कम खर्च में Mahindra Thar को मॉडिफाई करके ले पाएंगे Hummer जैसी SUV की फीलिंग।

2 min read
Google source verification
DC Design Mahindra Thar

जिन लोगों को एसयूवी पसंद होती हैं, बेहतरीन एसयूवी Hummer के बारे में जरूर पता होगा। हमर दुनिया की सबसे ज्यादा पावरफुल और लग्जरी एसयूवी है। हमर इतनी ज्यादा महंगी है कि हर कोई उसे खरीद तो नहीं सकता है, बस इंटरनेट पर तस्वीरें या कभी-कभी सड़कों पर देखकर ही गुजारा चला लेते हैं। मगर आज हम आपको भारतीय हमर के बारे में बता रहे हैं, जो लुक में बिल्कुल हमर जैसी लगती है, लेकिन उसकी कीमत हमर से बहुत ज्यादा कम है या ये कहें कि हमर की कीमत में उस जैसी 10 एसयूवी आ जाएंगी।

पावर
भारत में मुंबई बेस्ड कार कस्टामाइज कंपनी डीसी DC ने Mahindra Thar को कुछ ऐसे मॉडिफाई किया है कि उसे बिल्कुल हमर जैसा लुक दे दिया है। इस कार में एक ट्रक और लग्जरी कार वाले सभी फीचर्स दिए गए हैं इस लुक इतना ज्यादा कातिलाना है, कि देखने वालों का दिल आ जाएगा। महिंद्रा थार पहले से ज्यादा स्टाइलिश और पावरफुल लग रही है।

लुक
इंटीरियर की बात करें तो इस कंपनी ने थार का इंटीरियर बिल्कुल बदल कर इसे ज्यादा लग्जरी कर दिया है। नया डेशबोर्ड, पावर्ड विंडो, नई रूफ, सेंट्रल लॉक, यूटिलिटी लाइट के साथ क्रोम फिनिशिंग और मल्टी फीचर्स इन्फोटेनमेंट म्यूजिक सिस्टम दिया गया है। बाहर से इस कार को बिल्कुल बदल दिया गया है। फॉग लैंप्स, नए हैंडलैंप्स और कई लग्जरी लाइट्स लगाई गई हैं।

कीमत
अगर कीमत की बात करें तो हमर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत ही 50 लाख रुपये से होती है वहीं इस कस्टमाइज एसयूवी की कीमत सिर्फ 5.95 लाख रुपये है। हमर जैसी फीलिंग लेने के लिए अब आपको 50 लाख रुपये खर्च करने की जरूरत नहीं है बल्कि बेहद कीमत खर्च करके आप इस गाड़ी में वही सुविधा ले सकेंगे।

इतनी बनी हैं यूनिट
कंपनी ने इस एसयूवी की सिर्फ 300 कस्टमाइज यूनिट बनाई हैं आगे और यूनिट बनाने के बारे में कंपनी ने कुछ नहीं कहा है। डीसी डिजाइन कंपनी भारत में कस्टमाइज कार बनाती है और अन्य कारों को भी मॉडिफाई करती है।