22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Learning License की खत्म हो गई है वैधता, तो भी नहीं कटेगा चालान, सरकार ने किया बड़ा ऐलान

फिलहाल, कुछ राज्यों में लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया को बेहद आसान कर दिया गया है, जिसमें आवेदकों को घर पर बैठकर टेस्ट देने की भी अनुमति है, बावजूद इसके आरटीओ में हर दिन लाइसेंस टेस्ट देने वालों की लंबी लाइन रहती है।

2 min read
Google source verification
dl-amp.jpg

Driving License Update

Driving License Update : अगर आपके लर्निंग लाइसेंस की वैधता खत्म हो गई है, और आपको आरटीओ में तारीख नहीं मिल रही है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने शिक्षार्थियों के लाइसेंस की वैधता बढ़ाने का फैसला किया है, जहां पहले 31 मार्च 2022 तक लर्निंग लाइसेंस की वैधता को बढ़ाया गया है, वहीं अब इस तारीख को दो महीने बढ़ाकर 31 मई 2022 कर दिया गया है, यानी 31 मई तक अगर आप एक्सपायर लर्निंग लाइसेंस के साथ वाहन चलाते हैं, तो ट्रैफिक पुलिस आप पर चालान सहित कोई भी कारवाई करने के लिए मान्य नहीं है।

आखिरी बार मिली छूट

इस बात की घोषणा करते हुए, दिल्ली के परिवहन मंत्री, कैलाश गहलोत ने ट्विटर पर लिखा, “जिन लर्नर्स लाइसेंस की वैधता 31.03.2022 तक समाप्त होने जा रही है, उन्हें 2 महीने की अवधि के लिए यानी 31.05.2022 तक बढ़ा दिया गया है। कृपया ध्यान दें कि यह अंतिम और अंतिम अवसर है।" यानी इसके बाद वैधता की अवधि में विस्तार संभव नहीं है, अगर आप भी इसी श्रेणी में आते हैं, तो आपके पास सिर्फ दो महीने का समय है।

सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी

कैलाश गहलोत ने इस संबंध में अपने विभाग द्वारा जारी आदेश की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है, परिवहन विभाग द्वारा गुरुवार को जारी आदेश में कहा गया है कि ड्राइविंग लर्नर्स लाइसेंस की वैधता समय-समय पर बढ़ाई गई है, क्योंकि ड्राइविंग स्किल टेस्ट और टेस्ट के लिए नई नियुक्तियों को दिल्ली (डीडीएमए) के अनुपालन में निलंबित कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें : Mahindra XUV700 ने मारी बस में टक्कर, चकनाचूर हो गई गाड़ी, वीडियो देख आनंद महिंद्रा ने दी अपनी टीम को शाबाशी, जानें क्या है पूरा मामला



पहले से बेहद आसान प्रक्रिया

फिलहाल कुछ राज्यों में लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया को बेहद आसान कर दिया गया है, जिसमें आवेदकों को घर पर बैठकर टेस्ट देने की भी अनुमति है, बावजूद इसके आरटीओ में हर दिन लाइसेंस टेस्ट देने वालों की लंबी लाइन रहती है, और कोरोना के समय में लंबे समय तक बंद रहे आरटीओ में ऐसे लोगों की तादाद काफी बढ़ गई है, जिन्हें या तो लाइसेंस रिन्यू कराना है, या फिर नए लाइसेंस के लिए आवेदन करना है।


ये भी पढ़ें : Mahindra Bolero खरीदने लाखों के चिल्लर लेकर पहुंचा शोरूम, स्टाफ देखकर हुआ हैरान