15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानें कार के लिए कौन सा सीएनजी किट होता है बेस्ट

अगर आप डुप्लीकेट सीएनजी किट लगवाते हैं तो इससे काफी दिक्कत हो सकती है। दरअसल लोग कीमत की वजह से डुप्लीकेट किट लगवा लेते हैं जिसकी वजह से उन्हें दिक्कत होती है साथ ही ये सुरक्षित भी नहीं होता है। ऐसे में आज हम आपको असली और नकली सीएनजी किट के बारे में बताने जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Jan 12, 2020

Car CNG Kit

Car CNG Kit

नई दिल्ली: अगर आप चाहें तो मार्केट में आसानी से CNG किट ( CNG KIT ) लगवा सकते हैं। सीएनजी किट आसानी से 10 से 20 हज़ार के बीच लगवाए जा सकते हैं ( New CNG Kit ) साथ ही ये आपकी कार का माइलेज भी बढ़ा देते हैं और आपको किसी तरह की कोई दिक्कत भी नहीं होती है। सीएनजी किट अगर ओरिजिनल लगवाया जाए तो ये कार के साथ अच्छे से काम करता है और कोई दिक्कत भी नहीं आती है। वहीं अगर आप डुप्लीकेट सीएनजी किट लगवाते हैं तो इससे काफी दिक्कत हो सकती है। दरअसल लोग कीमत की वजह से डुप्लीकेट किट लगवा लेते हैं जिसकी वजह से उन्हें दिक्कत होती है साथ ही ये सुरक्षित भी नहीं होता है। ऐसे में आज हम आपको असली और नकली सीएनजी किट के बारे में बताने जा रहे हैं।

2020 में Tata ने शुरू किया डिस्काउंट ऑफर, कारों पर मिल रहा 1 लाख का डिस्काउंट

जब भी आप अपनी कार से लोकल और सस्ती CNG किट लगवाते हैं तो इसका सीधा असर कार के इंजन पर पड़ता है। नौबत यहां तक आ जाती है कि कई बार कार का इंजन तक पूरा खोलना पड़ जाता है और लम्बा खर्चा होने लगता है।

कई बार कार में आग लगने के मामले सामने आये हैं जिसकी मुख्य वजह ये CNG किटें ही रही हैं। लोकल मकेनिक कई बार जल्द-बाजी में वायर की फिटिंग बस चालू हालत में करता है और कई बार तो वायरिंग ठीक से नहीं होती जिसकी वजह से भयंकर हादसे होते हैं। इसलिए सलाह दी जाती है हमेशा फैक्ट्री फिटेड CNG किट वाली ही कारें खरीदनी चाइये, ये थोड़ी महंगी जरूर होती हैं लेकिन आपकी और आपके परिवार की जान से बढ़कर तो नहीं होती।

देश की राजधानी दिल्ली में नकली CNG किट लगाने का मामला सामने आ चुके हैं। सूत्र बताते हैं कि परिवहन विभाग के कर्मचारियों और अधिकृत विक्रेताओं की मिलीभगत से वाहनों में नकली चाइनीज CNG किट लगाए जा रहे थे। आपको यह भी बता दें कि अगर आप नकली किट कार में लगवाते है तो गाड़ी की RC/ पेपर्स पर CNG की जानकारी नहीं चढ़ाने साथ ही दफ्तरों के चक्कर काटने से बचने के लिए काफी लोग CNG किट लगाने के बावजूद कागजी औपचारिकता पूरी नहीं करते हैं। जिसका खामियाजा उनको बाद में भुगतना पड़ता है। दोस्तों नकली CNG किट सस्ती जरूर हैं पर इन पर भरोसा नहीं किया जा सकता।

लॉन्चिंग से पहले Auto Expo 2020 में पेश की जाएगी Mahindra XUV300 EV

CNG कारें पेट्रोल और डीजल के मुकाबले ज्यादा माइलेज देती है। इनकी रनिंग कॉस्ट भी कम आती है। इनसे वातावरण भी दूषित नहीं होता। कंपनी फिटेड CNG कारें ज्यादा सेफ रहती हैं और साथ इनकी लाइफ भी ज्यादा होती है। CNG किट किसी अथॉराइज्ड जगह से ही लगवाएं। इससे आपकी गाड़ी सेफ रहेगी।