
Ducati ने भारत में लॉन्च की ये दमदार बाइक, पावर के मामले में स्विफ्ट को कर देगी फेल
इटली की मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी डुकाटी (Ducati) ने भारत में अपनी बेहतरीन बाइक मल्टीस्ट्राडा 1260 (Multistrada 1260) को लॉन्च कर दिया है। भारत में डुकाटी की बाइक काफी ज्यादा पसंद की जाती हैं और ये बाइक दो अलग-अलग वेरिएंट में उपलब्ध होगी। आइए जानते हैं कैसी है ये बाइक और कैसे हैं इसके फीचर्स।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस बाइक में 1,262 सीसी का एल ट्विन इंजन दिया गया है जो कि 158 बीएचपी की पीक पावर और 129.5 एनएम का टार्क जनरेट करता है। 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस इंजन काफी ज्यादा दमदार है।
फीचर्स
इस बाइक में डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल, टीएफटी इंस्ट्रूमेंटेशन कंसोल, कम हाईट वाली सीट, मल्टीमीडिया सिस्टम, डुकाटी वीली कंट्रोल, स्काइहुक सस्पेंशन, मल्टिपल राइडिंग मोड्स, व्हीकल होल्ड कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस बाइक में हाई कैपिसिटी वाला फ्यूल टैंक है, जिसकी ईंधन क्षमता 20 लीटर है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ये बाइक चार अलग-अलग वेरिएंट्स में आती है, लेकिन भारत में इस बाइक के सिर्फ दो वेरिएंट ही उपलब्ध हैं। ये बाइक काफी ज्यादा आरामदायक है और इसका व्हीलबेस लंबा है और एलॉय व्हील का डिजाइन भी काफी ज्यादा शानदार है। सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इस बाइक में ब्रेम्बो ब्रेक्स और कॉर्नरिंग एबीएस दिए गए हैं।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो डुकाटी मल्टीस्ट्राडा की एक्स शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये और मल्टीस्ट्राडा 1260 एस की एक्स शोरूम कीमत 18.06 लाख रुपये तय की गई है। भारत में ये बाइक थाइलैंड से निर्यात करके मंगवाई जाएगी। (CBU) यानी कंप्लीट बिल्ट युनिट के तौर पर आने की वजह से इसकी कीमत अधिक हो जाएगी।
इस बाइक से होगा मुकाबला
भारतीय बाजार में इस बाइक का मुकाबला बीएमडब्ल्यू आर1200 जीएस (BMW R1200 GS) बाइक से हो सकता है।
Published on:
19 Jun 2018 02:49 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
