नई दिल्लीPublished: Jan 30, 2023 12:50:53 pm
Tanay Mishra
Traffic Tips To Avoid Challan: व्हीकल चलाते समय हर व्यक्ति चाहता है कि उसका चालान न कटे। इससे बचना काफी आसान है। कुछ आसान टिप्स को फॉलो करके चालान से बचा जा सकता है।
मोटर व्हीकल एक्ट, 2019 को रोड सेफ्टी बढ़ाने, एक्सीडेंट्स कम करने और ट्रैफिक रूल्स के सही पालन के लिए बनाया गया है। पर लापरवाही में या कई बार जानबूझकर भी अक्सर ही लोग गलतियाँ कर देते हैं। इससे रोड एक्सीडेंट की रिस्क तो बढ़ती ही है साथ ही चालान कटने की रिस्क रहती है। हर व्यक्ति यह चाहता है कि व्हीकल चलाते समय उसका चालान न कटे। यह पॉसिबल भी है और आसान भी। इसके लिए कुछ आसान टिप्स हैं, जिन्हें फॉलो करके चालान से बचा जा सकता है।