
बेंगलूरु की कॉरपोरेट ट्रांसपोर्ट सर्विस स्टार्टअप लीथियम अर्बन टेक्नोलॉजीज अगले 2 साल में 1,000 ई-गाडिय़ों का बेड़ा बनाने की तैयारी में है।
लीथियम अर्बन टेक्नॉलजीज के सीईओ संजय कृष्णन ने बताते हैं कि कॉरपोरेट ट्रांसपोर्ट के लिए गाडिय़ां हासिल करने व इसके बाद ई-कॉमर्स कंपनियों की ओर से गाडिय़ों के कमर्शियल इस्तेमाल को लेकर वह महिंद्रा के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। लीथियम सिर्फ ई-गाडिय़ों वाली पहली कैब ऑपरेटर है।
वह फिलहाल यूनिसिस, एक्सेंचर, टेस्को और अडोबी समेत कई फर्मों के एंप्लॉयीज को बेंगलूरु में ट्रांसपोर्टेशन सेवा देती है। कृष्णन के मुताबिक, कंपनी नेशनल कैपिटल रीजन (एनसीआर) में भी काम शुरू करने की तैयारी में है। उसकी योजना अगले कुछ महीनों में चेन्नई और पुणे में भी एंट्री करने की है।
Published on:
25 Feb 2017 09:10 am
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
