
वैसे तो लग्जरी कारों को शौक किसे नहीं होगा, लेकिन हर किसी के पास लग्जरी कार हो ऐसा संभव नहीं है। जब भी लग्जरी कार पास से गुजरती है तो उसको दोबारा देखने का मन जरूर करता है। कुछ लोग देखकर काम चला लेते हैं तो कुछ खरीद कर उसे अपना बना लेते हैं। बॉलीवुड और हॉलीवुड के कलाकारों के पास लग्जरी कार होना आम बात है, लेकिन जब बात टीवी कलाकार की होती है तो ऐसा कम होता है। आज हम आपको द कपिल शर्मा शो से मशहूर हुए कॉमेडियन कीकू शारदा
(Kiku Sharda) के पास मौजूद लग्जरी कार की बात कर रहे हैं।
कीकू शर्मा 'एफआईआर', 'हातिम', 'नच बलिए' जैसे शो में भी नजर आए हैं। मगर सबसे ज्यादा पहचान और शोहरत 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' से ही मिली। कीकू को एक्टिंग के साथ-साथ राइटिंग का भी शौक है। शो में अक्सर कीकू शारदा ग्वाले की भूमिका में नजर आते हैं, लेकिन कीकू असलियत में टीवी में जितने गरीब दिखते हैं उतने गरीब नहीं हैं बल्कि लग्जरी कार के मालिकर हैं। कीकू के पास दुनिया की जानी-मानी लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू BMW की एक्स 1 (BMW X1) है। आइए जानते हैं कैसी है ये कार और कैसे हैं इसके फीचर्स...
बीएमडब्ल्यू एक्स1 (BMW X1)
इस कार में 1995 सीसी का इंजन है जो कि 4000 आरपीएम पर 190 बीएचपी की पावर जरनेट करता है और 1750-2500 आरपीएम पर 400 एनएम का टार्क जनरेट करता है। 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली ये लग्जरी कार 20.68 किमी का माइलेज देती है।
ये कार बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज के प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है। ये कार सिर्फ 7.9 सेकंड में 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है। इस कार की अधिकतम रफ्तार 218 किमी प्रति घंटा है। ऑल व्हील ड्राइव (AWD) वाली इस कार में 63 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 40 से 50 लाख रुपये है।
Published on:
02 May 2018 12:28 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
