
दुनिया की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी मोरिस गैरेज (एमजी मोटर्स) ने लेटेस्ट एक्स-मोशन एसयूवी का कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया है। इस एसयूवी को बीजिंग मोटर शो 2018 में पेश किया गया है और जल्द ही इस एसयूवी को बाजार में भी लॉन्च किया जाएगा। आइए जानते हैं कैसी होगी ये एसयूवी और कैसे होंगे इसके फीचर्स।
इंजन और पावर
इंजन की बात करें तो एमजी मोटर की एक्स-मोशन एसयूवी में काफी दमदार इंजन लगाया जाएगा, इस एसयूवी में 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन होगा जो 220 बीएचपी की पावर और 360 एनएम का टार्क पैदा करेगा। इसका इंजन ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों ऑप्शन के साथ आएगा।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
इलेक्ट्रिक पावरट्रेन से लैस इस गाड़ी में एसएआईसी के जरिए इंटेलीजेंस, कनेक्टिविटी और इंफोर्मेशन शेयरिंग टेक्नोलॉजी दी जाएगी। एमजी मोटर्स की एक्स मोशन का डिजाइन, इंटीरियर और इसका पावरफुल इंजन इसे सबसे अलग बना रहे हैं, इसमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी यूज की गई है।
डिजाइन और लुक
अगर डिजाइन की बात करें तो इसका डिजाइन काफी दमदार है। एक्स-मोशन एसयूवी में फुल इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार जैसा डिजाइन दिया गया है। इस एसयूवी में बड़ी ग्रिल, मस्कुलर बंपर, शार्प हेडलैंप्स और हरीकेन डिजाइन वाले एलॉय व्हील दिए गए हैं। इस एसयूवी को बाजार में एमजी जेडएस (MG ZS) और एमजी जीएस (MG GS) की जगह रिप्लेस किया जाएगा। इस एसयूवी को फुली कनेक्ट और Roewe आरएक्स8 एसयूवी वाले प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा।
पेश हुई हुंडई लाफेस्टा
बीजिंग मोटर शो में मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई ने अपनी लेटेस्ट प्रीमियम कार लाफेस्टा पेश की है। फिलहाल ये कार सिर्फ चीन में ही बेची जा रही है, इस कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन इसे सबसे खास बनाते हैं। इस कार का डिजाइन काफी अलग है, इसमें चार दरवाजे कूपे, स्पोर्ट्स कूपे जैसा लुक, स्वूपी रूफलाइन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस कार की चीन में बिक्री 2018 के आखिर तक शुरू हो जाएगी।
Published on:
02 May 2018 09:37 am
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
