14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार के स्पार्क प्लग का रखें ध्यान, इन आसान टिप्स के साथ

कार के इंजन में एक बहुत ही अहम पार्ट होता है जिसको स्पार्क प्लग कहते हैं। छोटा सा स्पार्क प्लग कार के सही से चलने के लिए बहुत ज़रूरी होता है। ऐसे में इसका ध्यान रखना भी ज़रूरी है।

2 min read
Google source verification
spark_plug.jpg

Spark Plug

किसी भी कार की परफॉर्मेंस को सही बनाए रखने के लिए उसका ध्यान रखना भी काफी ज़रूरी है। कार का सही ध्यान रखने के लिए यह भी ज़रूरी है कि कार के सभी पार्ट्स के बारे में सही जानकारी हो। कार का छोटा पार्ट हो या बड़ा, ज़रूरी है कि सभी पार्ट्स की सही केयर की जाए। कार में ऐसा ही एक पार्ट होता है जिसको स्पार्क प्लग (Spark Plug) कहते हैं। साइज़ में छोटा यह पार्ट कार के इंजन में पाया जाता है और इंजन की सही परफॉर्मेंस बनाए रखने के लिए बहुत ही अहम है।


किस काम आता है स्पार्क प्लग?

स्पार्क प्लग का काम कार के इंजन में करंट की सप्लाई करना है। स्पार्क प्लग दो अलग-अलग इलेक्ट्रॉयड को अलग कर इंजन के अंदर इग्निशन सिस्टम को करंट देता है और स्पार्क भी जनरेट करता है। पावर को स्पीड में इसी से बदला जाता है।


यह भी पढ़ें- Renault का नए साल में ग्राहकों को झटका! बढ़ाने जा रही है कीमतें

स्पार्क प्लग का ध्यान रखने की आसान टिप्स

कार के इंजन के अंदर पाए जाने वाले स्पार्क प्लग का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है। अक्सर ही इस पर कार्बन जम जाता है, जिस वजह से कार के इंजन की परफॉर्मेंस कम होती है। आइए जानते हैं कुछ आसान टिप्स की मदद से स्पार्क प्लग का ध्यान रखा जा सकता है।

1. सबसे पहले कार के बोनट को ओपन करें और उसके इंजन में लगे स्पार्क प्लग को आराम से निकाल ले।
2. अब इस पर लगे कार्बन को सावधानी से साफ़ कर ले। इसकी सफाई से यह फिर से अच्छे से काम करने लग जाएगा।
3. अगर आप घर पर स्पार्क प्लग की सफाई न कर पाए, तो सर्विस सेंटर जाकर भी इसे साफ करवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Honda की कस्टमर्स के लिए नई सौगात, कार फाइनेंस ऑप्शंस के लिए की Indian Bank से पार्टनरशिप