उन्होंने कहा कि ई 350 डी में 2987 सीसी वी6 डीजल इंजन है जो मात्र 6.6 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति पकडऩे में सक्षम है। ई-क्लास में पहली बार एयर बॉडी कंट्रोल, शॉफर पैकेज, 37 डिग्री रिक्लाइनर रियर सीट, 9जी-ट्रॉनिक ट्रांसमिशन, बर्मेस्टर सराउंड साउंड सिस्टम, पार्किंग पायलट और नेक्स्ट जेनेरेशन की 12.3 इंच की स्क्रीन स्टैंडर्ड तौर पर दी गई है।