
Hero MotoCorp Hikes Prices of its motorcycles and Scooter
फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में देश भर में वाहन निर्माता कंपनियां अपने वाहनों की खरीद पर तरह-तरह के डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। वहीं देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अपने वाहनों के रेंज की कीमत को अपडेट करते हुए इजाफा करने की घोषणा की है। हीरो मोटोकॉर्प ने आज घोषणा की है कि वो अपने मोटरसाइकिल और स्कूटरों के संपूर्ण रेंज की कीमत में इजाफा करने जा रही है। वाहनों पर ये नई कीमतें तत्काल प्रभाव से यानी कि आज 22 सितंबर 2022 से ही लागू होंगे। वाहनों की कीमत में जो इजाफा किया गया है वो अलग-अलग मॉडल पर निर्भर करता है।
कंपनी ने आज अपने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि, "हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की एक्स-शोरूम कीमतों में बढ़ोतरी की है, इन कीमतों को तत्काल प्रभाव से यानी 22 सितंबर, 2022 से ही लागू कर दिया गया है। कंपनी का कहना है कि, वाहनों के लागत मूल्य बढ़ने के कारण ये फैसला किया गया है, इसलिए वाहनों की कीमत में इजाफा करना आवश्यक हो गया है। मूल्य संशोधन 1000 रुपये तक होगा और वृद्धि की सटीक मात्रा मॉडल और बाजार के अनुसार अलग-अलग होगी।"
हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी बेस्ट सेलिंग बाइक Splendor Plus को नए नए अवतार में पेश किया है। कंपनी ने इसमें नए पेंट स्कीम का इस्तेमाल किया है, जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर लुक देता है। स्मार्ट लुक और डिज़ाइन से सजी हीरो स्प्लेंडर प्लस को नए सिल्वर नेक्सस ब्लू कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है और इसकी कीमत 70,658 रुपये, एक्स-शोरूम से शुरू होती है।
यह भी पढें: धड़ल्ले से बिकती है मगर सेफ़्टी में हुई फेल! इस SUV को क्रैश टेस्ट में मिला महज एक स्टार
Hero Splendor Plus में कंपनी ने 97.2cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त एयर कूल्ड फ़्यूल इंजेक्टेड इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 7.9 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है जो कि आइडियल स्टॉर्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी से लैस है। इसके फ्रंट में पारंपरिक टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में डुअल स्प्रिंग लोड शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंश दिया गया है।
इलेक्ट्रिक सेग्मेंट पर नज़र:
हीरो मोटोकॉर्प जल्द ही घरेलू बाजार में अपने पहले इलेक्ट्रिक वाहन को भी पेश करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी इस नए मॉडल के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट में Vida ब्रांड के अन्तर्गत एंट्री करेगी। हीरो मोटोकॉर्प ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि "मोबिलिटी में एक नया युग शुरू होने वाला है।" जानकारी के अनुसार कंपनी अपने पहले इलेक्ट्रिक वाहन को आगामी 7 अक्टूबर, 2022 को Vida ब्रांड के तहत पेश करेगी। जानकारों का मानना है कि कंपनी पहले इलेक्ट्रिक वाहन के तौर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश कर सकती है।
Updated on:
22 Sept 2022 06:52 pm
Published on:
22 Sept 2022 06:49 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
