7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hero Motocorp: हीरो ने भारत में बंद की इन 2 मोटरसाइकिलों की बिक्री, हमेशा के लिए बंध गया बोरिया-बिस्तर, जानें कारण

Hero Motocorp: Xtreme 200S की बात करें तो यह एक स्पोर्ट्स-कम्यूटर बाइक के तौर पर मौजूद थी। ये दोनों मोटरसाइकिल 199.6cc एयर कूल्ड आयल इंजन से लैस थी।

2 min read
Google source verification
Hero Motocorp

Hero Motocorp: टू-व्हीलर्स के लिहाज से भारत बहुत बड़ा मार्केट है। किसी भी कंपनी को अचानक से अपनी बाइक की बिक्री बंद करनी पड़े ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है। हालांकि, दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर्स निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में हाल ही में अपनी दो गाड़ियों की बिक्री बंद कर दी है।

जिन बाइक को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया वे Xpulse 200T और हीरो Xtreme 200S 4V हैं। चलिए जानते हैं कि, कंपनी को ऐसा क्यों करना पड़ा है।

यह भी पढ़ें–Honda Amaze पर इस दिसंबर भारी छूट दे रही है कंपनी, देखना कहीं छूट न जाए ये मौका

आखिर क्यों बंद हुई ये बाइक?

हीरो ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट से दोनों मोटरसाइकिल को हटा लिया है। ये बाइक Xpulse वाले प्लेटफार्म पर बेस्ड थीं। भारत में ऑफ-रोडिंग के लिए Xpulse काफी तेजी से पॉपुलर हुई, लेकिन Xpulse 200T और Xtreme 200S 4V सेल्स के मामले में कुछ खास नहीं कर पाईं, जिसके चलते हीरो मोटोकॉर्प ने इन्हें बंद करने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें– Best Scooters: ये हैं भारत के टॉप-5 स्कूटर्स; 68 तक का माइलेज और धांसू फीचर्स, कीमत भी है कम

कैसी थी ये मोटरसाइकिलें?

Xpulse भारत में ऑफ-रोड बाइक के तौर पर बिकती थी, वहीं हीरो Xpulse 200T एक नॉर्मल रोड बाइक थी। Xpulse 200T 17 इंच के एलॉय व्हील्स, लो ट्रेवल वाले सस्पेंशन सिस्टम और स्ट्रीट स्टाइल बाइक के अन्य खास फीचर्स से लैस थी।

Xtreme 200S की बात करें तो यह एक स्पोर्ट्स-कम्यूटर बाइक के तौर पर मौजूद थी। ये दोनों मोटरसाइकिल 199.6cc एयर कूल्ड आयल इंजन से लैस थी, इन्हें 5-स्पीड गियारबॉक्स के साथ पेश किया गया था। Xpulse 200T का प्राइस 1.40 लाख रुपये था, वहीं दूसरी तरफ Xtreme 200S 4V का प्राइस 1.41 लाख रूपए था।

यह भी पढ़ें–2 लाख रुपए से कम कीमत में घर ला सकते हैं ये 4 Sports Bikes; तगड़े फीचर्स के साथ मिलेगा दमदार माइलेज