22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साइलेंट स्टार्ट… 13% ज्यादा माइलेज और बहुत कुछ! इन ख़ास फीचर्स के चलते इस Scooter के बिक रहे हैं लाखों यूनिट्स

Honda Activa की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि अब तक कंपनी ने इसके 2.5 करोड़ से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर दी है। शुरूआत के पंद्रह साल यानी 2015 तक कंपनी ने इसके 1 करोड़ यूनिट्स की बिक्री की और बाकी 5 साल यानी 2020 तक इसके 1.5 करोड़ यूनिट्स की बिक्री कर ली।

3 min read
Google source verification
honda-activa-scooter-amp.jpg

Honda Activa Registered 778% Growth in may Sales

इंडियन मार्केट में स्कूटरों की डिमांड पिछले कुछ सालों में काफी तेजी से बढ़ी है। कम कीमत, बेहतर माइलेज और ख़ास उपयोगिता के चलते स्कूटर तकरीबन हर घर की पहली जरूरत बन गया है। यूं तो बाजार में एक से बढ़कर एक स्टाइल, लुक और फीचर्स वाले कई स्कूटर मौजूद हैं, लेकिन इन सभी में सबसे उपर नाम आता है Honda Activa का, दशकों से ये स्कूटर सेग्मेंट की लीडर है और कंपनी हर महीने तकरीबन लाखों यूनिट्स की बिक्री भी करती है। आपको बता दें कि, देश की बेस्ट सेलिंग टू-व्हीलर Hero Splendor को भी बिक्री के मामले में कई बार ये स्कूटर कड़ी टक्कर दे चुकी है।


बीते मई महीने में Honda Activa ने बिक्री के मामले में जबरदस्त उछाल मारी है। कंपनी ने इस स्कूटर के कुल 1,49,470 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के इसी महीने के महज 17,006 यूनिट्स के मुकाबले तकरीबन 778% ज्यादा है। यहां ये ध्यान देना जरूरी है कि पिछले साल इसी महीने में देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप था, जिसके चलते कई शहरों में लॉकडाउन किया गया था। बहरहाल, होंडा एक्टिवा हमेशा से ही ग्राहकों की पहली पसंद रही है, अपने सेग्मेंट में इसका सबसे निकट्तम प्रतिद्वंदी TVS Jupiter है, जो कि इससे कोसो दूर है।

Honda ने साल 2020 में अपने इस स्कूटर के छठवें जेनरेशन मॉडल को पेश किया था, जिसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिले थें। कंपनी ने न केवल इस स्कूटर का लुक और डिजाइन बदला था बल्कि इसमें कई एडवांस फीचर्स को भी शामिल किया था, जो कि इसे बाजार में अन्य स्कूटरों के मुकाबले अलग खड़ा करते हैं। आज हम आपको Honda Activa 6G के कुछ उन्हीं फीचर्स के बारे में बताएंगे जो इसे बेहतर बनाते हैं।


कैसी है नई Honda Activa 6G:

इस स्कूटर की लंबाई 1850 mm, चौड़ाई 707 mm, उचाई 1170 mm और 1260 mm का व्हीलबेस दिया गया है। सबसे ख़ास बात ये है कि इंडियन कंडिशन को देखते हुए इसमें 162 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस भी मिलता है। 712 mm लंबी सीट पर आसानी से दो व्यस्क लोग बैठ सकते हैं, सीट को बेहतर कुशनिंग भी दी गई है, जो कि आपके सफर को और भी आरामदेह बनाता है। इसका कुल वजन 109 किलोग्राम है और इसमें आपको 5.3 लीटर की क्षमता का फ़्यूल टैंक मिलता है।

इसमें LED हेडलाइट के साथ (केवल डिलक्स वेरिएंट में), सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जिसमें आपको स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर और फ़यूल गेज मिलता है। इस स्कूटर में 109.51cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो कि, 7.79PS की पावर और 8.79Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर पिछले मॉडल के मुकाबले तकरीबन 10% ज्यादा माइलेज देता है।


Activa 6G में कंपनी ने ACG स्टार्टर मोटर तकनीक का भी इस्तेमाल किया है जो कि इसके माइलेज को बेहतर बनाने में मदद करता है। ये इंजन किल स्विच के साथ आता है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण बदलावों में से एक टेलिस्कोपिक फोर्क और 12 इंच का बड़ा फ्रंट व्हील है। ये दोनों अपडेट होंडा एक्टिवा को स्ट्रेट और बेंड में अधिक स्थिरता प्रदान करते हैं। प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक और 10 इंच के रियर व्हील में कोई बदलाव नहीं किया गया है। एक्टिवा 6G दोनों सिरों पर 130 मिमी ड्रम ब्रेक के साथ आती है और इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) को बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है। इसकी कीमत 71,432 रुपये से लेकर 73,177 रुपये के बीच है।


Honda Activa 125:

होंडा एक्टिवा इंडियन मार्केट में 125 सीसी की क्षमता के इंजन के साथ भी उपलब्ध है। इसमें कंपनी ने फैन कूल्ड, 4 स्ट्रोक, 123.97 cc की क्षमता का एसआई इंजन इस्तेमाल किया है। ये इंजन 6.10 kW की पावर और 10.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। PGM-Fi फ़्यूल सिस्टम से लैस इस स्कूटर के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ स्प्रिंग लोडेड हाइड्रोलिक सस्पेंशन दिया गया है।

यह भी पढें: एक बार चार्ज करने पर 7 महीने तक चलेगी Electric Car, मिलेगी 625Km की रेंज

eSP टेक्नोलॉजी को शामिल किया है, जो कि फ्रिक्शन को कम करते हुए कम्ब्यूशन को बेहतर बनाता है। इससे स्कूटर न केवल क्लास लीडिंग परफॉर्मेंस देता है बल्कि माइलेज भी बढ़ जाता है। कंपनी का दावा है कि ये नया स्कूटर 13 प्रतिशत ज्यादा माइलेज प्रदान करता है। इस स्कूटर में कंपनी ने ACG स्टार्टर तकनीक इस्तेमाल की है जो कि इंजन को बहुत ही साइलेंटली स्टार्ट करता है। इस वेरिएंट की कीमत 74,989 रुपये से लेकर 82,162 रुपये के बीच है। यहां पर दी गईं सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं।