
Honda CB650R and CBR650R launched: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने ऑटो एक्सपो 2025 से पहले ही अपनी नई Honda CB650R और CBR650R बाइक्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। इनमें से CB650R एक नेकेड स्ट्रीटफाइटर बाइक है, जबकि CBR650R एक फुल-फेयर्ड स्पोर्ट टूरर बाइक है। इनकी बुकिंग शुरू हो चुकी है और डिलीवरी फरवरी 2025 से शुरू की जाएगी। साथ ही इन दोनों मोटरसाइकिल को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में भी शोकेस किया जाएगा।
नई Honda CB650R को पिछले मॉडल की तुलना में कई महत्वपूर्ण अपडेट दिए गए हैं। इसकी नियो-रेट्रो स्टाइलिंग बरकरार रखते हुए इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं। जिसमें टैंक एक्सटेंशन का शार्प डिजाइन, जो एयर इनटेक को पहले जैसा बरकरार रखता है। टेल सेक्शन को पहले से ज्यादा शार्प और आकर्षक बनाया गया है। इसमें 5-इंच की TFT डिस्प्ले मिलती है, जो अब यह ज्यादा डेटा दिखाने के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट करती है।
Honda CBR650R बाइक में 649cc इनलाइन फोर-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 12,000 rpm पर 93.8 bhp की पावर और 9,500 rpm पर 63 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन में असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
सस्पेंशन की बात करें तो, फ्रंट में शोवा (SFF-BP) फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन से लैस है। ब्रेकिंग सिस्टम में फ्रंट पर 310 मिमी डुअल फ्लोटिंग डिस्क और रियर में 240 मिमी सिंगल डिस्क देखने को मिलती है। Honda CB650R बाइक में सेफ्टी के लिहाज से डुअल-चैनल ABS भी मिलता है। कलर ऑप्शन की बात करें तो, कैंडी क्रोमोस्फीयर रेड और मैट गनपाउडर ब्लैक मेटालिक शामिल हैं।
CBR650R मॉडल को भी अपडेट किया गया है और इस बाइक में भी शानदार परफॉर्मेंस और स्टाइलिश डिजाइन देखने को मिलती है। CBR650R में भी वही 649cc इनलाइन फोर-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है। कलर ऑप्शन की बात करें तो, ग्रांड प्रिक्स रेड और मैट गनपाउडर ब्लैक मेटालिक में उपलब्ध है। CBR650R मॉडल को स्पोर्टी लुक मिलता है और यह बाइक टूरिंग के लिए यूजफुल है।
Honda CB650R के प्राइस की बात करें तो 9.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जबकि Honda CBR650R का प्राइस 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
होंडा अपनी इन दोनों बाइक की बिक्री होंडा बिग विंग डीलरशिप के जरिए करेगी और डिलीवरी की बात करें तो फरवरी 2025 से शुरू हो जाएगी।
Updated on:
15 Jan 2025 05:59 pm
Published on:
15 Jan 2025 05:50 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
