ऑटोमोबाइल

Honda की नई इलेक्ट्रिक बाइक इस तारीख को होगी लॉन्च, जानिए क्या होंगे खास फीचर्स?

होंडा अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक 2 सितंबर को लॉन्च करने जा रही है। जानिए इस Honda Electric Bike में मिलने वाले संभावित फीचर्स, पावर, डिजाइन और परफॉर्मेंस से जुड़ी खास बातें।

less than 1 minute read
Aug 03, 2025
Honda Electric Bike Concept (Image: Honda Globle)

Honda Electric Bike: इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के बढ़ते चलन को देखते हुए अब Honda भी इस रेस में उतरने जा रही है। कंपनी 2 सितंबर को अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को ग्लोबल लेवल पर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस नई बाइक का टीजर पहले ही सोशल मीडिया पर जारी किया जा चुका है जिसमें बाइक को पूरी तरह से ढका हुआ दिखाया गया है।

ये भी पढ़ें

समय पर बाइक सर्विस नहीं कराई तो होंगे ये 5 बड़े नुकसान, लापरवाही करने से पहले जानें

भारत में होगी लॉन्च?

हालांकि, इस नई EV बाइक के भारत में लॉन्च होने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। माना जा रहा है कि होंडा फिलहाल भारत में बजट ईवी स्कूटर पर फोकस कर रही है। इसलिए इस हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक बाइक का भारतीय सड़कों पर जल्द आना थोड़ा मुश्किल लग रहा है।

कैसी हो सकती है ये नई बाइक?

Honda की यह नई बाइक ‘EV Fun’ कॉन्सेप्ट पर आधारित मानी जा रही है जिसे पहली बार पिछले साल दिखाया गया था। यह कॉन्सेप्ट एक मिड-साइज 500cc पेट्रोल बाइक जितनी ताकत देने में सक्षम बताई गई थी।

क्या होंगे फीचर्स?

  • पावरफुल मोटर: उम्मीद है कि यह बाइक लगभग 50 बीएचपी की पावर जनरेट करेगी।
  • तेज टॉर्क: चूंकि यह इलेक्ट्रिक बाइक है इसलिए टॉर्क काफी ज्यादा मिलेगा जिससे तेज एक्सीलरेशन संभव होगा।
  • डिजिटल डिस्प्ले: बाइक में TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने की संभावना है।
  • स्पोर्टी लुक: क्लिप-ऑन हैंडलबार, DRL लाइट्स और बार-एंड मिरर्स के साथ इसका लुक काफी मॉडर्न हो सकता है।
  • फास्ट चार्जिंग: यह बाइक CCS2 चार्जिंग तकनीक के साथ आएगी जिससे यह इलेक्ट्रिक कारों की तरह फास्ट चार्ज हो सकेगी।

Honda के EV लाइनअप में क्या खास है?

Honda पहले ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक E-VO लॉन्च कर चुकी है जिसमें दो बैटरी विकल्प (4.1kWh और 6.3kWh) मिलते हैं। यह बाइक क्रमशः 120km और 170km की रेंज देती है।

ये भी पढ़ें

इस दिन से शुरू हो रहा है नया FASTag Annual Pass, ऐसे करें एक्टिवेट

Published on:
03 Aug 2025 06:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर