होंडा अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक 2 सितंबर को लॉन्च करने जा रही है। जानिए इस Honda Electric Bike में मिलने वाले संभावित फीचर्स, पावर, डिजाइन और परफॉर्मेंस से जुड़ी खास बातें।
Honda Electric Bike: इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के बढ़ते चलन को देखते हुए अब Honda भी इस रेस में उतरने जा रही है। कंपनी 2 सितंबर को अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को ग्लोबल लेवल पर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस नई बाइक का टीजर पहले ही सोशल मीडिया पर जारी किया जा चुका है जिसमें बाइक को पूरी तरह से ढका हुआ दिखाया गया है।
हालांकि, इस नई EV बाइक के भारत में लॉन्च होने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। माना जा रहा है कि होंडा फिलहाल भारत में बजट ईवी स्कूटर पर फोकस कर रही है। इसलिए इस हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक बाइक का भारतीय सड़कों पर जल्द आना थोड़ा मुश्किल लग रहा है।
Honda की यह नई बाइक ‘EV Fun’ कॉन्सेप्ट पर आधारित मानी जा रही है जिसे पहली बार पिछले साल दिखाया गया था। यह कॉन्सेप्ट एक मिड-साइज 500cc पेट्रोल बाइक जितनी ताकत देने में सक्षम बताई गई थी।
Honda पहले ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक E-VO लॉन्च कर चुकी है जिसमें दो बैटरी विकल्प (4.1kWh और 6.3kWh) मिलते हैं। यह बाइक क्रमशः 120km और 170km की रेंज देती है।