24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Honda Elevate की लॉन्चिंग से पहले सामने आई माइलेज, कीमत समेत जानें पूरी डिटेल

Honda Elevate: होंडा ऑटोमोबाइल ने सितम्बर में लॉन्च होने वाली अपनी मिडसाइज एसयूवी के माइलेज से पर्दा उठा दिया है। कंपनी इस एसयूवी को दो पावरट्रेन के साथ लॉन्च करेगी। आइए जानते हैं इसकी कीमत, माइलेज और फीचर्स के बारे में।

2 min read
Google source verification
Honda Elevate mileage revealed ahead of launch

Honda Elevate mileage revealed ahead of launch

Honda Elevate: दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी होंडा सितंबर महीने में अपनी आगामी SUV Honda Elevate को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। एलिवेट भारतीय बाजार में होंडा के सबसे महत्वपूर्ण प्रोडक्ट में से एक है और यह हमेशा प्रतिस्पर्धी मिडसाइज़ एसयूवी सेगमेंट में होंडा की दावेदार होगी। कंपनी इसकी टेस्टिंग अगस्त महीने में शुरू करने वाली है।

इतना है माइलेज

होंडा ने हाल में ही इस मिड साइज एसयूवी की फ्यूल माइलेज कैपेसिटी के आंकड़े साझा किए हैं। मैनुअल गियरबॉक्स के साथ, एलिवेट 15.31kpl की माइलेज देती है। जबकि CVT के साथ, यह 16.92kpl का माइलेज देती है। यह 40-लीटर फ्यूल टैंक के साथ, मैनुअल एक फुल टैंक पर 612 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है, जबकि ऑटोमैटिक वेरिएंट में 679 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
यह भी पढ़ें: जल्द लॉन्च होगा Hyundai Creta और Alcazar का एडवेंचर एडिशन

साइज और वेरिएंट

Honda Elevate के साइज की बात करें तो, यह लगभग Hyundai Creta और Kia Seltos की तरह ही है। इसकी लंबाई 4,312mm, 1,790mm चौड़ाई और 1,650mm की ऊंचाई है। इसके व्हील बेस की बात करें तो, यह 2,650mm का है। इसमें 220mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। Honda Elevate चार वेरिएंट SV, V, VX और ZX के साथ उपलब्ध है। इस एंट्री लेवल एसयूवी में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 16 इंच की स्टील व्हील और डुअल फ्रंट एयरबैग मिलता है।

फीचर्स

टॉप स्पेक मिडसाइज एलिवेट ZX वेरिएंट में 10.25 इंच टचस्क्रीन, 6 एयरबैग्स, होंडा सेंसिंग एडीएएस सुइट, आठ स्पीकर, ब्राउंन लेदर उपहोलस्ट्रे, सॉफ्ट टच हैशबोर्ड और ऑटो डाइमिंग डे और नाइट मिरर मिलता है। इसे यूनिक फोनिक्स ऑरेंज कलर से केवल इस वेरिएंट को पेंट किया गया है, इसके साथ टुअल टोन पेंट ऑप्शन भी हैं।

इन गाड़ियों से सीधी टक्कर

लॉन्चिंग के बाद इसका सीधा मुकाबला हुंडई की क्रेटा और हाल ही लॉन्च हुई किया सेल्टॉस फेसलिफ्ट से होने वाली है। जिसमें ज्यादा फीचर्स और डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है। साथ ही इसकी सीधी टक्कर मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा हैराइडर होगा, इनमें ट्रोल-हाइब्रिड इंजन ऑफ्शन मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: 2024 Skoda Superb की जानकारी हुई लीक, जानें पावरट्रेन और फीचर्स