28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Budget 2020 : जानिए क्यों भारत सरकार 15 लाख की कार पर ग्राहक से 18.78 लाख का टैक्स वसूलती है

इन कारों पर कई तरह के टैक्स ( Car Tax ) लगाए जाते हैं जिनका बोझ कार ग्राहक पर पड़ता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि जब आप कार खरीदतें हैं तो आपको उसपर कितना टैक्स सरकार को भरना पड़ता है।

3 min read
Google source verification
Tax On Buying Cars

Tax On Buying Cars

नई दिल्ली: भारत में हर साल करोड़ों कारें खरीदी जाती हैं। इन कारों में कुछ कम बजट कारें होती हैं तो वहीं कुछ महंगी कारें होती हैं। इन कारों पर कई तरह के टैक्स ( Car Tax ) लगाए जाते हैं जिनका बोझ कार ग्राहक पर पड़ता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि जब आप कार खरीदतें हैं तो आपको उसपर कितना टैक्स सरकार को भरना पड़ता है। ( Government Tax On Cars )

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आप 15 लाख की कार खरीदते हैं तो, तो आपको कितना टैक्स देना पड़ता है और टैक्स का कितना हिस्सा किसके पास जाता है।

नये अवतार में आएंगी Volkswagen की कारें, कंपनी करेगी बड़ा बदलाव

इतनी होनी चाहिए कमाई

अगर आप 15 लाख की एक कार खरीदते हैं तो उस हिसाब से आपके पास 21.42 लाख रुपये की अर्निंग होनी चाहिए। केवल इस अर्निंग पर ही आप 15 लाख रुपये की कार अफोर्ड कर सकते हैं।

इनकम टैक्स

जब आप 15 लाख की कार खरीदते हैं तो आपके पास 21.42 लाख की अर्निंग इसलिए होनी चाहिए क्योंकि आपकी कार पर 6.42 लाख रुपये का इनकम टैक्स देना पड़ता है। ये इनकम टैक्स सरकार को जाता है।

कार कंपनियों और डीलर को मिलता है इतना हिस्सा

जब भी आप 15 लाख की कार खरीदते हैं तो इस लागत में कंपनी और डीलरशिप को 15 लाख रुपये में से 9.80 लाख रुपये मिलते हैं।

कार की लागत में देना पड़ता है इतना टैक्स

आपको बता दें कि जब आप 15 लाख की कार खरीदते हैं तो आपको 6.42 और 9.80 लाख रुपये देने के बाद सरकार 5.20 लाख रुपये का टैक्स वसूलती है।

फ्यूल में खर्च होते हैं इतने रुपये

अगर आप 15 लाख की कार खरीदते हैं और इसे 1 लाख किमी की दूरी तक चलाते हैं तो इतनी दूरी तय करने के लिए आपको 7.55 लाख रुपये का फ्यूल अपनी कार में भरवाना पड़ता है।

फंड के लिए अर्न करने पड़ेंगे इतने रुपये

अगर आपको 15 लाख की कार खरीदनी है तो इसके लिए आपको फंड जमा करना पड़ता है। ये फंड 10.78 लाख रुपये का होता है।

इनकम टैक्स में करना पड़ता है इतना खर्च

जब आप 15 लाख की कार खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 10 लाख रुपये की ज़रूरत इसलिए होती है क्योंकि इस रकम पर सरकार आपसे 3.23 लाख रुपये का इनकम टैक्स लेती है जिसका भुगतान प्रत्यक्ष रूप से करना होता है।

फ्यूल पर भरना पड़ता है इतना टैक्स

आपको बता दें कि जब आप कार खरीदते हैं और तकरीबन 7.55 लाख रुपये का फ्यूल इस्तेमाल करते हैं तो आपको इस फ्यूल पर 3.92 लाख रुपये का टैक्स सरकार को चुकाना पड़ता है।

यूज़्ड कार खरीदने में चुकानी पड़ती है ये कीमत

अगर आप 15 लाख की यूज़्ड कार खरीदने जा रहे हैं तो आपको 32.20 लाख की जरूरत होती है। इसमें आपके पास 21.42 लाख रुपये की अर्निंग होनी चाहिए। वहीं आपको 10.78 लाख रुपये अर्न करने पड़ेंगे।

Auto Expo 2020 में दिखेगी Great Wall Motor Vision 2025, जानें कब होगी भारत में लॉन्च

कुल मिलाकर 18.78 लाख का टैक्स वसूलती है सरकार

आपको जानकर हैरानी होगी कि 15 लाख रुपये की कार पर सरकार आपसे कुल मिलाकर 18.78 लाख का टैक्स वसूलती है और इस टैक्स में 6.42 लाख का इनकम टैक्स है जो 21.42 लाख की अर्निंग पर देना पड़ता है, वहीं 5.20, 3.32 लाख का इनकम टैक्स भी है साथ ही 3.92 लाख का फ्यूल टैक्स भी है। तो कुल मिलकर सरकार 15 लाख की कार पर आपसे 58 प्रतिशत का टैक्स वसूलती है जो 18.78 लाख रुपये का होता है और ग्राहक को ही भरना पड़ता है।