
How To Dafely Ride Your Bike in Heavy Rain
नई दिल्ली: बारिश के मौसम में बाइक चलाना ( bike riding tips ) ( bike riding tips in rain ) काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर आप किसी उबड़ खाबड़ या फिसलन भरे रास्ते पर बाइक चला रहे हो तो एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप बारिश के दौरान सुरक्षित बाइक राइडिंग ( bike riding in rainy season ) ( rain riding tips ) कर सकते हैं जिससे आप किसी एक्सीडेंट के शिकार नहीं होंगे।
हेलमेट का वाइजर
कुछ लोग बारिश में बाइक चलाने के दौरान हेलमेट का वाइजर पूरी तरह से खोल देते हैं। जबकि ऐसा करना काफी खतरनाक साबित हो सकता है क्योंकि ऐसे में आपको बारिश के दौरान देखने में काफी दिक्कत आएगी और बारिश की बूंदे सीधे आपकी आंख में जाएंगी। जब कभी भी आप बारिश में बाइक चला रहे हो तो कोशिश करें वाइजर को बंद ही रखें इससे आपको देखने में आसानी होगी।
एबीएस मोड ऑन रखें
अगर आपकी बाइक में एबीएस है तो बाइक चलाते समय इसे ऑन रखें। एबीएस की वजह से आपकी बाइक तेज ब्रेक लगाने पर भी फिसले नहीं और सड़क पर स्टेबल होकर चलेगी। दरअसल एबीएस को एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम कहते हैं और इसे खास तौर पर सुरक्षा फीचर्स के रूप में डिजाइन किया गया है। आपको बता दें कि एबीएस आजकल ज्यादातर बाइक्स में दिया जाता है यहां तक कि कारों में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है यह राइडिंग को बेहद सेफ और आरामदायक बनाता है।
एक्सेलरेटर रखें कम
जब भी आप बारिश में बाइक चलाएं तो ध्यान रखें कि बाइक को ज्यादा थ्रोटल ना दें। ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार ऐसा होता है जब रास्ते में पानी ज्यादा पढ़ा होता है और गड्ढे होते हैं जिन्हें आप देख नहीं पाते। ऐसे में अगर आप धीरे बाइक चलाएंगे तो यह गड्ढे साफ तौर पर देख लेंगे और किसी भी एक्सीडेंट का शिकार होने से बच। बाइक राइडिंग के लिए बेहद जरूरी है कि आप सड़क पर अच्छे तरीके से देख सके।
ज्यादा ना लगाएं ब्रेक
जैसा कि हमने आपको बताया कि बाइक राइडिंग के दौरान आपको थ्रोटल कम रखना चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि आपको ब्रेक लगाने से बचना चाहिए। जब आपकी स्पीड धीमे होगी तब आपको ब्रेक लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दरअसल कई बार ब्रेक लगाने की वजह से आपकी गाड़ी का अगला टायर स्लिप हो जाता है और आप ऐसे इनका शिकार हो जाते हैं। बारिश में कई बार फिसलन इतनी ज्यादा हो जाती है कि सड़क पर बाइक चलाना मुश्किल हो जाता है। वैसे मैं आपको करना यह चाहिए कि ब्रेक लगाने पर ध्यान देना चाहिए और कम से कम ब्रेक लगाना चाहिए।
Published on:
10 Jun 2020 07:05 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
