15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या आपकी कार पर भी है स्क्रेच, बिना पैसे खर्च किए इन ट्रिक्स से घर पर ही करें साफ

How to Remove Scratch on Car: अगर आपकी कार पर भी खरोंच लग गई है और इसे घर पर साफ करना चाहते हैं तो, नीचें बचाये गए टिप्स का इस्तेमाल कर आप कार से स्क्रेच हटा सकते हैं।

2 min read
Google source verification
How to Remove Scratch on Car

How to Remove Scratch on Car

How to Remove Scratch on Car: आजकल जिस तरह से लोग सड़कों पर गाड़ी चलाते हैं उसकी वजह से कभी न कभी कार में स्क्रैच आ ही जाते हैं। कभी गलत तरीके से पार्किंग के दौरान, तो कभी किसी अन्य वजह से कार के पेंट निकल जाते हैं। ऐसे में इन स्क्रैच को दूर करने के लिए आपको किसी दुकान जाने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि इस समस्या को अपने घर पर ही मिनटों में दूर कर सकते हैं। आज आपको कुछ आसान उपाए बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से कार पर लगे स्क्रेच को साफ कर सकते हैं।

स्क्रेच हटाने के लिए सबसे पहले तो, आप अपनी कार को घर पर या दुकान पर वाश करा लें। इसके बाद कार को अच्छी तरह से सूख जाने दीजिए। अब स्क्रेच स्पॉट पर शू पॉलिश लगाएं और कार के रंग से अलग रंग को ही लगाइए। अब सैंड पेपर लीजिए और उसे स्क्रेच वाली जगह के आस-पास लगाइए, जिससे जगह थोड़ी साप्ट हो जाए। अब ब्रश से स्पॉट को क्लीन कर लें और उसके बाद बॉडी कम्‍पाउंड से स्क्रेच स्पॉट को भर दें । अब खरोंच वाली जगह पर प्राइमर लगाइए और सूखने के बाद कार के कलर से पेंट कर दीजिए । अंत में जब पेंट सूख जाए तो साइनिंग पॉलिश लगाइए और फिर आपकी कार नई जैसी लगेगी।

कार के कलर वाले नेल पेंट का करें इस्तेमाल
वहीं, नेल पेंट के इस्तेमाल से भी इसे साफ किया जा सकता है। इसके लिए खरोंच वाली जगह पर बारीक़-बारीक़ से पेंट कर लीजिये। इससे खरोंच वाली जगह कार के रंग में पेंट हो जाएगी। अगर कार सफ़ेद रंग की है तो आप सफ़ेद नेल पेंट का ही इस्तेमाल करें। नेल पेंट लगाने के कुछ देर बाद कार को धूप में खड़ी कर दें।

यह भी पढ़ें: तेलूगु एक्टर नागार्जुन ने अपने कार कलेक्शन में शामिल की KIA EV6 इलेक्ट्रिक SUV

टूथपेस्ट से ऐसे करें स्क्रेच साफ
सॉफ्ट तौलिये को हल्का भीगो लें। फिर, तौलिये पर एक चौथाई आकार का या स्क्रेच के साइज पर थोड़ा अधिक या कम टूथपेस्ट लगाएं।सफ़ेद करने वाला टूथपेस्ट सबसे अच्छा काम करता है, लेकिन आप अपने पास मौजूद किसी भी टूथपेस्ट से खरोंचों को हटाने का प्रयास कर सकते हैं। इस बात का जरुर ध्यान दें कि टूथपेस्ट में रगड़ने से अधिक नुकसान न हो, आपको टूथपेस्ट को मुलायम, साफ, तौलिये से लगाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: टाटा मोटर्स ने सफारी समेत कई कारों के दामों में किया इजाफा