
बाइक की केयर करना बहुत ज्यादा जरूरी होता है वरना वो समय से पहले ही खराब होने लग जाती है। किसी भी बाइक के लिए सबसे ज्यादा जरूरी उसका फ्यूल टैंक Bike Fuel Tank होता है, क्योंकि बिना फ्यूल को कोई भी बाइक चल नहीं सकती है तो जरूरी है कि फ्यूल टैंक की खासतौर पर सुरक्षा की जाए। अक्सर क्या होता है कि बाइक के पेट्रोल टैंक में जंग लग जाती है, लेकिन लोग उसके बारे में जागरूक नहीं हो पाते हैं। आज हम आपको यहां बताएंगे कि वो हिस्सा कितना ज्यादा जरूरी है और उसकी केयर कैसे की जाती है।
पेट्रोल टैंक का वो हिस्सा सीट के नीचे वाला होता है, जो सीट से ढक जाता है। जिसकी वजह से टैंक में छेद भी हो जाता है। अगर इसे समय पर नहीं रोका गया तो इससे पूरा टैंक खराब हो सकता है जिसे बाद में बदलना पड़ता है, लेकिन अब आपको इसके लिए ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपको इसे ठीक करने की आसान ट्रिक बता रहे हैं।
मोटरसाइकिल में फ्यूल टैंक का सीट के पास वाला जो हिस्सा होता है, उसमें बहुत पहले और आसानी से जंग लग जाती है। जब बाइक पानी से साफ की जाती है तो सीट के नीचे का पानी आसानी से सूखता नहीं और गीली सीट टैंक से लगी रहती है, जिसकी वजह से टैंक में जंग लग जाती है। फ्यूल टैंक में जंग लग जाने की वजह से छेद हो जाता है, जिससे आपको बहुत नुकसान झेलना पड़ सकता है। फ्यूल टैंक से पेट्रोल बाहर निकल सकता है और टैंक में पानी आ सकता है। पेट्रोल बाहर आने की वजह से दुर्घटना हो सकती है और पानी अंदर जाने वजह से बाइक खराब हो सकती है।
सिर्फ 10 रुपये में होगी ठीक
जंग और छेद को सिर्फ 10 रुपये खर्च करके ही ठीक किया जा सकता है। फ्यूल टैंक पर जंग या छेद को एमसील या बोनसेट से ठीक किया जा सकता है। इनका छोटा पैकेट सिर्फ 10 रुपये की कीमत में बाजार में उपलब्ध है। आपको ये फ्यूल टैंक के जंग या छेद वाले हिस्से पर लगाना है और थोड़ी देर सुखाने के बाद आप चाहें तो उसके ऊपर पेंट कर सकते हैं या फिर कोई स्टीकर लगा सकते हैं।
Published on:
02 May 2018 01:48 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
