27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Auto Expo 2020 में पेश होगी Hyundai Grand i10 Nios 1.0, ये हो सकते हैं फीचर्स

इस साल ऑटो एक्सपो 2020 में कंपनी इस कार का अपडेट इंजन वेरिएंट Hyundai Grand i10 Nios 1.0 अनवील करने वाली है जिसे इसी साल लॉन्च किया जाएगा। आज इस खबर में हम आपको नई Hyundai Grand i10 Nios 1.0 के बारे में कुछ ज़रूरी जानकारियां देने जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Jan 27, 2020

नई दिल्ली: ऑटो एक्सपो 2020 को शुरू होने में अब कुछ हफ़्तों का समय रह गया है। इस Auto Expo 2020 में देशी और विदेशी तमाम ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने वाहनों को पेश करेंगी। इसी क्रम में हुंडई ( Hyundai ) भी अपनी कई कारों को लॉन्च करने वाला है। आपको बता दें कि साल 2019 में कंपनी ने पॉपुलर हैचबैक कार हुंडई ग्रैंड आई10 का अपडेट वेरिएंट Hyundai Grand i10 Nios लॉन्च किया था। इस साल ऑटो एक्सपो 2020 में कंपनी इस कार का अपडेट इंजन वेरिएंट Hyundai Grand i10 Nios 1.0 अनवील करने वाली है जिसे इसी साल लॉन्च किया जाएगा। आज इस खबर में हम आपको नई Hyundai Grand i10 Nios 1.0 के बारे में कुछ ज़रूरी जानकारियां देने जा रहे हैं।

Budget 2020 : ऑटोमोबाइल सेक्टर में जान फूंक सकती हैं बजट 2020 की ये घोषणाएं

इंजन और पावर

इंजन और पावर की बात की जाए तो Grand i10 Nios में आने वाला नया इंजन Hyundai Aura में इस्तेमाल किया गया है टर्बो-पेट्रोल इंजन ही होगा। यह टर्बो-पेट्रोल इंजन 100hp की पावर और 172Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। वहीं गियरबॉक्स की बात की जाए तो यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होगा। फिलहाल स्टेंडर्ड Nios हैचबैक कार 10 वर्जन में उपलब्ध है, वहीं इसमें आने वाला 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल टॉप ट्रिम में उपलब्ध होगा।

फिलहाल Hyundai Grand i10 Nios में पहला 1197cc का पेट्रोल इंजन है जो कि 83 Ps की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरा 1186cc का डीजल इंजन है जो कि 75 Ps की पावर और 190 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। डाइमेंशन के मामले में हुंडई ग्रैंड आई10 निओस की लंबाई 3840mm, चौड़ाई 1735mm, ऊंचाई 1530mm, व्हीबेस 2450mm और फ्यूल टैंक 37 लीटर का दिया गया है। सस्पेंशन की बात करें तो हुंडई ग्रैंड आई10 निओस के फ्रंट में मैकफर्शन स्ट्रट सस्पेंशन और रियर में कपल्ड टोर्शियन बीम एक्स्ल सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में i10 Nios के फ्रंट में Disc ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। कीमत की बात की जाए तो हुंडई ग्रैंड आई10 निओस की शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये है।

आज 51 साल के हो गए बॉबी देओल, जानें गैराज में खड़ी हैं कौन-कौन सी कारें

कीमत

कीमत की बात की जाए तो उम्मीद की जा रही है कि Hyundai फरवरी में होने वाले Auto Expo 2020 में 1.0-लीटर Grand i10 Nios की कीमत के बारे में बताएगी। Hyundai इसके साथ-साथ नेक्स्ट जेनरेशन Creta और Verna facelift के साथ मोटर शो में कई अन्य व्हीकल भी शोकस करेगी।