20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2020 तक भारत में 8 नई कार लॉन्च करेगी Hyundai

भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Hyundai अगले कुछ वर्षों में 8 नई कारें लॉन्च करेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Hyundai अगले कुछ वर्षों में 8 नई कारें लॉन्च करेगी। Hyundai मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी वाई के कू ने कहा कि दक्षिण कोरिया के सोल में राष्ट्रीय डीलर सम्मेलन में हमने अगले चार साल (2017-20) के दौरान भारतीय बाजार के लिए नए प्रोडक्ट की घोषणा की है।

कू ने कि इससे हम बाजार में अग्रणी स्थिति हासिल कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि हम अपने उत्पादों के पोर्टफोलिया का विस्तार करेंगे और उसे मजबूत करेंगे। हम नई तकनीकी वाले आठ प्रोडक्ट पेश करेंगे। तीन नए सेगमेंट के प्रोडक्ट होंगे जबकि पांच पूरी तरह मॉडलों में बदलाव होंगे।

कू ने कहा कि नए माडलों के पेश करने के अलावा कंपनी घरेलू बाजार में नई प्रौद्योगिकियां मसलन माइल्ड और पूर्ण हाइब्रिड, आटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन और टबरे गैसोलीन इंजन पेश करेगी।

कपंनी 2018 में एक फैमिली कार भी बाजार में उतारनी वाली है। भारत में मारुति के बाद सबसे ज्यादा हुंदै की कार बिकती हैं। हुंदै ईआन, आई 10, आई 10 ग्रांड और आई 20 जैसे मॉडल लोगों के बीच पॉप्यूलर हैं।

ये भी पढ़ें

image