22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसे बढ़ा सकते हैं कार का माइलेज, नहीं पड़ेगी पैसे खर्च करने की जरूरत

Car Milage बढ़ाने के लिए अपना सकते हैं ये टिप्स बस कार चलाने की आदतें बदलने भर से हो जाएगा काम पुरानी कारों में भी अपना सकते हैं ये टिप्स

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Aug 20, 2019

Milage cars

नई दिल्ली: कार का माइलेज कार चलाने वाले हर इंसान के लिए मायने रखता है। दरअसल कार का माइलेज आपकी जेब पर असर डालता है। बेहतर माइलेज वाली कार होने से आपका पैसा और फ्यूल , दोनों की बचत होती है। कार का माइलेज सिर्फ कार के इंजन या मशीनरी पर नहीं बल्कि आपकी ड्राइविंग स्किल्स से भी प्रभावित होता है। अक्सर देखा गया है कि लोग कुछ लापरवाही से करते हैं, जिससे कार का माइलेज ( Milage cars ) कम हो जाता है। यहां हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बता रहे हैं, जिसे अपनाकर आप अपनी कार का माइलेज बढ़ा सकते हैं ( Car care Tips )।

Hero ऩे लॉन्च किये इलेक्ट्रिक स्कूटर optima Er और Nyx Er, 100 किमी का देंगे माइलेज

टॉप गियर में चलाएं गाड़ी

गाड़ी को टॉप गियर में ही चलाने की कोशिश करें। डाउन गियर्स फ्यूल की ज्यादा खपत करते हैं। इसीलिए गाड़ी जहां तीसरे गियर में चल सकती है, वहां दूसरे और जहां दूसरे में चल सकती है, वहां पहले गियर में न चलाएं।

कम स्पीड में चलाएं कार

जितनी तेज कार चलाएंगे, इंजन पर उतना ही ज्यादा लोड पड़ेगा। सही स्पीड रखकर आप 33 फीसदी तक फ्यूल बचा सकते हैं।

टायर

आपकी कार के टायर में प्रॉपर हवा है, तो आप करीब 3 फीसदी तक फ्यूल बचा सकते हैं। इस मामले में लापरवाही नहीं करनी चाहिए।

Hero ऩे लॉन्च किये इलेक्ट्रिक स्कूटर optima Er और Nyx Er, 100 किमी का देंगे माइलेज

एक्सलरेटर

ब्रेक और एक्सेलरेटर का इस्तेमाल बेवजह न करें। जब भी आप कार को एक्सेलरेट करते हैं या ब्रेक लगाते हैं, आपकी कार का फ्यूल खर्च होता है। जितनी तेजी से आप एक्सेलरेट करते हैं उससे मोटर पर दबाव पड़ता है, उतना ही ज्यादा फ्यूल लगता है।

एयर फिल्टर

गंदा फिल्टर आपके बजट पर भारी पड़ सकता है। इससे इंजन की कार्यक्षमता प्रभावित होगी और फ्यूल खर्च बढ़ेगा। आसपास की गंदगी, हवा, प्रदूषण, धूल मिट्टी के कण इसमें समाते रहते हैं, इसलिए समय-समय पर एयर फिल्टर साफ करवाएं।

देश में लॉन्च होने के बावजूद आप नहीं खरीद पाएंगे इलेक्ट्रिक Maruti Wagon R, ये है वजह