
Atom GP1 race bike: भारत में मोटरस्पोर्ट को बढ़ावा देने के लिए CRA Motorsports ने बच्चों के लिए एक रेसिंग बाइक लॉन्च की है। इस रेसर बाइक (Atom GP1 race bike ) को 10 से 17 साल के बच्चों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इस किड बाइक की कीमत 2 लाख 75 हजार रुपये रखी गई है।
105 Km/hr की टॉप स्पीड
CRA Motorsports ने दावा किया है कि इस बाइक की टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रतिघंटे की है और कंपनी हर साल 250 यूनिट का प्रोडक्शन कर सकती है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और पीछे एक मोनोशॉक के साथ एक कस्टम-निर्मित फ्रेम के साथ आती है, जबकि पीछे एक पेटल पावर के साथ फ्रंट में सिंगल पावर ब्रेक है।
यह भी पढ़ें: 5 ऐसी SUVs जिसकी कीमत 10 लाख रुपये से कम, Exeter भी शामिल
सड़को पर चलाना गैरकानूनी
गौरतलब है कि इस बाइक को 10-17 साल की उम्र वाले उभरते रेसर्स के लिए निर्मित किया गया है। इससे बड़ी बाइक खरीदने से पहले राइडर्स को पावर और ट्रैक ड्यूटी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने में मदद मिलेगी। ध्यान दें, Atom GP1 सड़क पर कानूनी नहीं है, इसे टैक के लिए पेश किया गया है।
यह भी पढ़ें: DelEVery ने 1.15 लाख रुपये में लॉन्च की इलेक्ट्रिक मोपेड
Updated on:
20 Jul 2023 11:11 am
Published on:
20 Jul 2023 11:10 am
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
