
Women’s Day पर Renault India का शानदार तोहफा, जानें क्या है ऑफर
नई दिल्ली: 8 मार्च को पूरी दुनिया में Woman’s Day सेलीब्रेट किया जाता है। भारत में भी कंपनियां महिलाओं के प्रति सम्मान प्रदर्शित करते हुए इस मौके पर कई तरह के ऑफर्स दे रही हैं। ऑटोमोबाइल सेक्टर की बड़ी कंपनी Renault India ने इस मौके पर अपनी महिला कस्टमर्स को 6 से 11 मार्च तक सभी Renault डीलरशिप पर विशेषाधिकार प्राप्त ऑफर पेश किए हैं।
इस मौके पर महिलाएं रेनो की सभी डीलरशिप पर विशेष ऑफर का लाभ उठा सकती हैं। इसमें रेनो सिक्योर (एक्सटेंडेड वारंटी) और RSA पर 10% की छूट , पार्ट्स एंड एक्सेसरीज पर 10% की छूट, लेबर एंड वैल्यू एडेड सर्विसेज (VAS) पर 10% की छूट, रेनो एश्योर्ड रिनुअल पर विशेष ऑफर और महिला ग्राहकों को सुनिश्चित उपहार शामिल हैं।
इसके अलावा Renault ने Kwid पर रोड साइड असिस्टेंस के साथ-साथ 4 साल या 100,000 km तक की वारंटी भी पेश की। इसमें 2 वर्ष या 50,000 किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी और 2 वर्ष या 50,000 किलोमीटर की एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है।
Published on:
07 Mar 2019 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
