20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल 10 करोड़ की Rolls-Royce Cullinan छोड़ टोयोटा की इस SUV में हुए स्पॉट

Rolls-Royce Cullinan SUV: हाल ही में लेवर परेल के बांबे कैंटीन में डिनर डेट के बाद ईशा अंबानी और आनंद परिमाल को स्पॉट किया गया। इस दौरान बिलेनियर कपल को 10 करोड़ रुपये की Rolls-Royce Cullinan SUV छोड़ कर टोयोटा कैमरी सेडान की में बैठते देखा गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Isha Ambani and Anand Piramal

Isha Ambani and Anand Piramal

Rolls-Royce Cullinan SUV: भारत के अरबपति कपल ईशा अंबानी और आनंद परिमाल को हाल ही में मुंबई के लोअर परेल की फेमस बांबे कैंटीन से डिनर डेट के बाद स्पॉट किया गया। ज्यादातर लोग अरबपतियों की घड़ी, कपड़े, और जूतों को कैमरे में कैद करना चाहते हैं लेकिन ईशा अंबानी और आनंद परिमाल ने लोगों को चौंका दिया। बता दें कि बिलेनियर कपल को 10 करोड़ रुपये की Rolls-Royce Cullinan SUV छोड़ कर टोयोटा कैमरी सेडान की तरफ जाते समय स्पॉट किया गया।

इतनी है संपत्ति

ईशा अंबानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति और रिलायंस रिटेल के सीईओ मुकेश अंबानी की बेटी हैं। रिलायंस रिटेल कंपनी के वैल्यू की बात करें तो, 918000 करोड रुपये से ज्यादा है। जबकि आनंद परिमाल परिमाल ग्रुप ऑफ कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं और इनकी नेट वर्थ की जानकारी नहीं है लेकिन इनके पिता अजय परिमाल की नेटवर्थ 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

इतनी है कीमत

Rolls-Royce Cullinan SUV की कीमत की बात करें तो, इसकी प्राइज लगभग 10 करोड़ रुपये है। यह एसयूवी mighty Cullinan की स्पेशल एडिशन मॉडल है। बता दें कि जब ईशा अंबानी और आनंद परिमाल बांबे कैंटीन में डिनर के बाद लौट रहे थे, तब वहां पहले से मौजूद कुछ पपराजियों ने 5 से ज्यादा एसयूवी को स्पॉट किया, जिसकी कीमत 15 करोड़ से ज्यादा की है।
यह भी पढ़ें: Triumph Tiger 900 आरागॉन एडिशन भारत में जल्द होगी लॉन्च

Mercedes-AMG G63 SUV समेत कई गाड़िया कनवे में शामिल

ईशा अंबानी और आनंद परिमाल के कनवे में Mercedes-AMG G63 SUV, Rolls-Royce Cullinan SUV, Mahindra XUV500 समेत कई गाड़ियां शामिल थी।
यह भी पढ़ें: टाटा की यह कार बनी इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ सबसे किफायती हैचबैक