12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लकड़ी से बनी है ये स्पोर्ट्स कार, लेम्बोर्गिनी और फरारी से भी बेहतरीन है इसका लुक

लकड़ी से तैयार की गई है ये स्पोर्ट्स कार इस कार का ज्यादातर हिस्सा बना है लकड़ी से इस कार में दिए गए हैं बटरफ्लाई डोर्स

2 min read
Google source verification
Japan Developed Car Made of Wood

नई दिल्ली: आजकल जितनी भी ऑटोमोबाइल कंपनियां हैं उनका फोकस इलेक्ट्रिक कार बनाने पर है जिससे पर्यावरण को प्रदूषण से बचाया जा सके। इस बीच जापान में ऐसी स्पोर्ट्स कार को बनाया गया है जो लकड़ी से बनी हुई है। जी हां, इस कार का ज्यादातर हिस्सा लकड़ी का बना हुआ है। दरअसल ये एक कॉन्सेप्ट कार है। इस कार को नैनो सेलुलोज वेहिकल कहा जा रहा है। इस कार को टोक्यो मोटर शो 2019 में पेश किया गया है। इस कार को किसी एक कंपनी ने नहीं बल्कि कई कंपनियों और और कई यूनिवर्सिटीज के एक संघ ने मिलकर तैयार किया है।

बारिश के पानी नहीं बल्कि इस वजह से उतरने लगता है आपकी कार का पेंट

नैनो सेलूलोज़ नैनो फाइबर ( CNF ) से तैयार की गई है ये कार। आपको बता दें कि ये नैनो फाइबर लकड़ी से तैयार किया जाता है। नैनो फाइबर से तैयार वजह से कार काफी ख़ास बन जाती है। यह फाइबर मैटीरियल लकड़ी, एग्रीकल्चरल वेस्ट और दूसरे ऑर्गेनिक मैटीरियल से बनता है। सेल्युलोज नैनो फाइबर, स्टील के वजन का 20 फीसदी ही होता है, लेकिन यह 5 गुना ज्यादा मजबूत होता है। इसका इस्तेमाल इंजीनियरिंग मैटीरियल के रूप में किया जाता है। इस कार के बॉडी वर्क में सेल्युलोज नैनो फाइबर का इस्तेमाल किया गया है।

महज 1,899 रुपये में मिल रहा एयर प्यूरीफायर, बस कार में लगाइए और पॉल्यूशन को भूल जाइए

खास बात ये है कि इस कार का डिजाइन मार्केट में मौजूद किसी अन्य सुपर कार जैसे लेम्बोर्गिनी और फरारी से भी काफी बेहतर दिखती है। इस कार में बटरफ्लाई डोर दिए गए हैं जिसे लेम्बोर्गिनी में दिए जाते हैं। इसके साथ ही कार का डिज़ाइन काफी एजी और शार्प है जो इसे स्पोर्टी लुक देता है। अगर इंटीरियर की बात करें तो इस कार में वुडेन डैशबोर्ड, व्हाइट किमोनो-एस्क्यू सीट दी गई हैं। यह कार हाइड्रोजन फ्यूल सेल्स से चलती है।