
नई दिल्ली: आजकल जितनी भी ऑटोमोबाइल कंपनियां हैं उनका फोकस इलेक्ट्रिक कार बनाने पर है जिससे पर्यावरण को प्रदूषण से बचाया जा सके। इस बीच जापान में ऐसी स्पोर्ट्स कार को बनाया गया है जो लकड़ी से बनी हुई है। जी हां, इस कार का ज्यादातर हिस्सा लकड़ी का बना हुआ है। दरअसल ये एक कॉन्सेप्ट कार है। इस कार को नैनो सेलुलोज वेहिकल कहा जा रहा है। इस कार को टोक्यो मोटर शो 2019 में पेश किया गया है। इस कार को किसी एक कंपनी ने नहीं बल्कि कई कंपनियों और और कई यूनिवर्सिटीज के एक संघ ने मिलकर तैयार किया है।
नैनो सेलूलोज़ नैनो फाइबर ( CNF ) से तैयार की गई है ये कार। आपको बता दें कि ये नैनो फाइबर लकड़ी से तैयार किया जाता है। नैनो फाइबर से तैयार वजह से कार काफी ख़ास बन जाती है। यह फाइबर मैटीरियल लकड़ी, एग्रीकल्चरल वेस्ट और दूसरे ऑर्गेनिक मैटीरियल से बनता है। सेल्युलोज नैनो फाइबर, स्टील के वजन का 20 फीसदी ही होता है, लेकिन यह 5 गुना ज्यादा मजबूत होता है। इसका इस्तेमाल इंजीनियरिंग मैटीरियल के रूप में किया जाता है। इस कार के बॉडी वर्क में सेल्युलोज नैनो फाइबर का इस्तेमाल किया गया है।
खास बात ये है कि इस कार का डिजाइन मार्केट में मौजूद किसी अन्य सुपर कार जैसे लेम्बोर्गिनी और फरारी से भी काफी बेहतर दिखती है। इस कार में बटरफ्लाई डोर दिए गए हैं जिसे लेम्बोर्गिनी में दिए जाते हैं। इसके साथ ही कार का डिज़ाइन काफी एजी और शार्प है जो इसे स्पोर्टी लुक देता है। अगर इंटीरियर की बात करें तो इस कार में वुडेन डैशबोर्ड, व्हाइट किमोनो-एस्क्यू सीट दी गई हैं। यह कार हाइड्रोजन फ्यूल सेल्स से चलती है।
Published on:
05 Nov 2019 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
